नवनियुक्त कुलपति को हटाने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सौपा ज्ञापन

नवनियुक्त कुलपति को हटाने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सौपा ज्ञापन

खैरागढ़ छुईखदान गंडई, (अमर छत्तीसगढ़) 13 अप्रैल। छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले में स्थित एशिया का एकमात्र इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल कुलाधिपति द्वारा नवनियुक्त कुलपति प्रोफेसर लवली शर्मा की घोषणा की घोषणा को निरस्त करने की मांग अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत मंत्री यज्ञ दत़ वर्मा ने ज्ञापन सौंप कर की है ।कुलाधिपति कार्यालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार प्रोफेसर लवली शर्मा को खैरागढ़ में स्थित एशिया के एकमात्र इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय में कुलपति नियुक्त किया गया है l

इसके विरोध में कल अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया तथा नवनियुक्त कुलपति के आदेश को तत्काल निरस्त करने की मांग की अन्यथा नियमित रूप से विरोध प्रदर्शन जारी रहेगाl उन्हें कार्यभार ग्रहण नहीं करने दिया जाएगा। इधर कुलपति को प्रेषित ज्ञापन में कहा गया है कि प्रोफेसर लवली शर्मा पूर्व में राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय ग्वालियर मध्य प्रदेश की कुलपति रह चुकी हैl इस दौरान उनके विरुद्ध कई आरोप लगा चुके हैं तथा उनके कार्यकाल में कथित तौर पर छात्राओं के यौन शोषण जैसे मामले भी सामने आए थे।

उल्लेखनीय है कि इंदिरा कला संगीत विद्यालय खैरागढ़ में इसके पूर्व भी पदस्थ कुछ महिला कुलपतियों के विरुद्ध कई गंभीर आरोप लगे छत्तीसगढ़ में नई सरकार भाजपा की आते ही सुश्री ममता चंद्राकर को तत्काल कुलपति पर से हटाने के बाद लंबे समय से पद रिक्त था। गत सप्ताह कुलाधिपति ने प्रोफेसर लवली शर्मा को विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया है l खैरागढ़ विश्वविद्यालय में कई कुलपतियों की नियुक्ति को लेकर पूर्व में गंभीर आरोप लगाते रहे हैं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा जमकर विरोध किया जा रहा है l

Chhattisgarh