मनोहर गौशाला से ले सकते हैं मवेशियों के लिए निशुल्क मिट्टी के पात्र

मनोहर गौशाला से ले सकते हैं मवेशियों के लिए निशुल्क मिट्टी के पात्र


रायपुर(अमर छत्तीसगढ़) 12 अप्रैल। भीषण गर्मी में पशु-पक्षियों को पानी मिल सके, इसके लिए मनोहर गौशाला के ट्रस्टी डॉ. अखिल जैन (पदम डाकलिया) ने सराहनीय पहल की है। भीषण गर्मी को देखते हुए इस वर्ष भी मनोहर गौशाला द्वारा बेजुबान पक्षियों के लिए दाना-पानी का इंतजाम करने का अभियान शुरू कर दिया गया है। इसके तरह मिट्टी के पात्र का निशुल्क वितरण राजधानी रायपुर के मनोहरा साड़ी शॉप क्रमांक-2 क्लाथ मार्केट पंडरी और मनोहर गौशाला धरमपुरा रोड खैरागढ़ में किया जा रहा है।

जगह-जगह प्याऊ घर सहित अन्य व्यवस्था के तहत लोगों को पीने का पानी मिल जाता है, लेकिन पशुओं और पक्षियों को पानी के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ता है। ऐसे में लोगों की जिम्मेदारी है कि वे पक्षियों के लिए दाना व पानी की उचित व्यवस्था कर अपने जिम्मेदारी का निर्वाहन करें।

Chhattisgarh