अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से यातायात पुलिसकर्मी का अमर्यादित वीडियो सामने आया है। जिसमें वह महिला के साथ बदसलूकी करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान पुलिसकर्मी महिला को गाली भी दे रहे हैं।
यह पूरा मामला मोबाइल के कैमरे में कैद हो गया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है। दरअसल, आरोपी अंबिकापुर के यातायात विभाग में पदस्थ है। वहीं गालीबाज पुलिसकर्मी का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस विभाग में किरकिरी हो रही है।