युगांतर में प्री प्राइमरी और प्राइमरी के बच्चों के पैरेंट्स के लिए ओरियंटेशन प्रोग्राम आयोजित

युगांतर में प्री प्राइमरी और प्राइमरी के बच्चों के पैरेंट्स के लिए ओरियंटेशन प्रोग्राम आयोजित


राजनांदगाँव(अमर छत्तीसगढ़) 13 अप्रैल। भारत में शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी संस्था युगांतर पब्लिक स्कूल मे प्राइमरी के बच्चों के पैरेंट्स के लिए एक ओरियंटेशन प्रोग्राम संस्था के निदेशक (अकेडमिक्स) सुशील कोठारी की उपस्थिति में आयोजित हुआ, जिसे प्राचार्य डाॅ मधु पी चौधरी तथा नव नियुक्त प्रधान पाठिका विनीता तिलवानी के मार्गदर्शन में संचालित किया गया।

विनीता तिलवानी ने 21 सेंचुरी स्किल्स का शानदार वर्णन करते हुए बताया कि वर्तमान शैक्षणिक सत्र योजनाबद्ध तरीके से संचालित होगा। इसके अलावा उन्होंने प्रभावी क्लास टीचिंग के बारे में भी बताया । इस दौरान कई रोचक ग्रुप एक्टिविटी भी कराई गई जो कि बाल केन्द्रित शिक्षा प्रणाली पर आधारित रही। कुल मिलाकर ओरियंटेशन प्रोग्राम उपयोगी साबित हुआ।

आमंत्रित पालकों ने इस आयोजन की भूरि भूरि सराहना करते हुए शैक्षणिक गतिविधि को प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक सुझाव भी दिए। प्राचार्य डाॅ मधु पी चौधरी ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 की नियमावली की जानकारी दी।

उन्होंने प्राइमरी विभाग की शैक्षणिक गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी। विद्यालय के निदेशक (अकेडमिक्स) सुशील कोठारी ने कहा कि विद्यालय का शैक्षणिक सत्र नियमानुसार संचालित होगा,जिसमें बच्चों के अध्ययन के साथ उनकी स्पोर्ट्स और कल्चरल एक्टिविटीज का भी विशेष ध्यान रखा गया है। पालकों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।
विगत दिवस इसी तरह का ओरियंटेशन प्रोग्राम प्री प्राइमरी के बच्चों के पैरेंट्स के लिए संस्था के निदेशक (अकेडमिक्स) नरेंद्र कोटड़िया की उपस्थिति में भी आयोजित हुआ। इस दौरान नरेंद्र कोटड़िया ने नए सत्र की सभी पालकों को शुभकामनाएँ दी। प्री प्राइमरी की शिक्षिकाओं ने इस ओरियंटेशन प्रोग्राम को भी शानदार एक्टिविटीज के जरिए यादगार बनाया। विद्यालय के चेयरमैन विनोद सदानी, सेक्रेटरी विनय डड्ढा,कोषाध्यक्ष मिश्रीलाल गोलछा, निदेशक (अकेडमिक्स) अजय सिंगी सहित युगांतर परिवार ने आयोजन सफलता पर हर्ष प्रकट किया है।

Chhattisgarh