राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ़) 14 अप्रैल, l राजपूत क्षत्रिय महासभा छत्तीसगढ़ रहटादह (पं.क्र.1282) का त्रिवार्षिक चुनाव कल भिलाई में संपन्न हुआ, जिसमें बजरंग सिंह बैस केंद्रीय अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किए गए ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महासभा के 13 पदों के लिए हुए चुनाव में बजरंग पैनल के 10 और होरी – अजय पैनल के तीन उम्मीदवार विजयी घोषित किए गए । अध्यक्ष पद के लिए बजरंग सिंह बैस ने त्रिकोणीय मुकाबले में अपने निकटतम प्रतिद्वंदी होरी सिंह डोड़ को 66 मतों से पराजित किया ।
श्री बैस को 829 और श्री डोड को 763 मत प्राप्त हुए । दशरथ सिंह भुवाल 184 वोट वोट पाकर तीसरे स्थान पर पिछड़ गए । वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए हुए सीधे मुकाबले में नरेंद्र सिंह ठाकुर ने अजय सिंह ठाकुर को 150 मतों से पराजित किया । नरेंद्र सिंह ठाकुर को 882 और अजय सिंह को 732 वोट प्राप्त हुए ।
उपाध्यक्ष पद के लिए हुए त्रिकोणीय मुकाबले में पंकज सिंह भुवाल ने अशोक परिहार को 141 मतों से पराजित किया । श्री भुवाल को 697 और श्री परिहार को 556 वोट प्राप्त हुए । एक अन्य उम्मीदवार अश्विनी सिंह ने 480 वोट हासिल किया । महासचिव पद के लिए हुए कड़े मुकाबले में अशोक ठाकुर ने कमलेश सिंह राजपूत को 26 मतों से पराजित किया । अशोक ठाकुर को 890 और कमलेश सिंह राजपूत को 864 वोट मिले ।
कोषाध्यक्ष पद के लिए नीरज सिंह क्षत्रिय ने लोकेंद्र सिंह भुवाल को सर्वाधिक 553 वोटो से पराजित किया । श्री क्षत्रिय को 1104 और श्री भुवाल को 551 मत प्राप्त हुए ।
सहसचिव पद के लिए सत्येंद्र सिंह राजपूत ने सीधे मुकाबले में संपत सिंह को 102 मतों से पराजित किया । सत्येंद्र सिंह को 871 और संपत सिंह को 769 मत प्राप्त हुए । उपसचिव पद के लिए घनश्याम सिंह ने प्रशांत सिंह को 412 मतों से पराजित किया । घनश्याम सिंह को 1059 और प्रशांत सिंह को 647 वोट प्राप्त हुए ।
संगठन सचिव पद हेतु हुए चतुष्कोणी मुकाबले में अजय सिंह ने राजू सिंह को 258 मतों से पराजित किया अजय सिंह को 732 और राजू सिंह को 474 मत प्राप्त हुए । मुकेश सिंह को 342 और इंद्रपाल सिंह को मात्र 87 वोट प्राप्त हुए ।
प्रचार सचिव पद हेतु डॉ. जितेंद्र सिंह ने त्रिकोणीय मुकाबले में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अभिषेक सिंह को 144 मतों से पराजित किया । डॉक्टर जितेंद्र सिंह को 752 और अभिषेक सिंह को 608 मत प्राप्त हुए । अश्वनी सिंह लवायन 315 वोट पाकर तीसरे स्थान पर पिछड़ गए ।
केंद्रीय महिला अध्यक्ष पद हेतु श्रीमती रश्मि सिंह राजपूत ने सीधे मुकाबले में डॉक्टर मंजू सिंह को 37 मतों से पराजित किया । रश्मि सिंह को 153 और डॉ. मंजू सिंह को 116 मत प्राप्त हुए । केंद्रीय महिला सचिव पद पर श्रीमती मधुबाला सिंह निर्वाचित हुई । उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी श्रीमती छाया देवेंद्र सिंह को 20 मतों से पराजित किया ।
मधुबाला को 137 और छाया सिंह को 117 वोट प्राप्त हुए । युवा अध्यक्ष हेतु अनुराग सिंह ने सीधे मुकाबले में अंकित सिंह को नौ मतों से पराजित किया । अनुराग सिंह को 125 और अंकित सिंह को 116 मत प्राप्त हुए । युवा सचिव पद पर महेंद्र सिंह ने देवेश सिंह को 13 मतों से पराजित किया ।
महेंद्र सिंह को 122 और देवेश सिंह को 109 मत प्राप्त हुए । देर रात परिणामो की घोषणा के उपरांत नवनिर्वाचित पदाधिकारियो को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई ।