श्री खरतरगच्छ जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक संघ अध्यक्ष पद में हरीश कुमार जैन निर्विरोध निर्वाचित

श्री खरतरगच्छ जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक संघ अध्यक्ष पद में हरीश कुमार जैन निर्विरोध निर्वाचित

पंडरिया (अमर छत्तीसगढ़) 15 अप्रैल lसकल जैन श्री संघ पंडरिया की आवश्यक बैठक को दादा बाड़ी परिसर पंडरिया में नवीन कार्यकारिणी सदस्यों के निर्वाचन हेतु रखी गई l, जिसमे ट्रस्ट के नियमानुसार सर्वप्रथम सभी सदस्यों की सहमति से श्री खरतरगच्छ जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक संघ ट्रस्ट पंडरिया के कार्यकारिणी सदस्यों के निर्विरोध निर्वाचन आम सहमति से कराने के पश्चात-सभी सदस्यों की आम सहमति से अध्यक्ष पद हेतु हरीश कुमार जैन को पुनः तीन वर्षों के लिए निर्विरोध निर्वाचित किया गयाl


तत्पश्चात सभी सदस्यों ने निम्नांकित पदाधिकारियों एवं सदस्यों का निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण की गयी-उपाध्यक्ष- यशवंतराज बंगानी एवं ललित कुमार जैन, सचिव अशोक कुमार जैन, कोषाध्यक्ष- महेन्द्र कुमार जैन, सह सचिव दीपक कुमार जैन, एवं कार्यकारिणी सदस्यों में निम्नांकित सदस्यों का निर्वाचन किया गया- सुरेश कुमार जैन, चंद्रविजय जैन, शिखरचंद जैन, अनिल कुमार जैन, विकास जैन, सिद्धार्थ जैन का चयन किया गया l,सभी सदस्यों के साथ पदाधिकारियों के निर्वाचन में निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जैन एवं चन्द्रकुमार जैन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई l
सभी सदस्यों को सकल श्री संघ के सभी सदस्यों ने बधाई देते हुए,संघ समाज के हित में कार्य करने हेतु आग्रह किया l

अंत में अध्यक्ष हरीश कुमार जैन ने समाज के सभी सदस्यों का आभार धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आप सभी ने मुझ पर एवं कार्यकारिणी पर विश्वास करके जो जिम्मेदारी पुनः दी है उस पर हम सभी आप सभी को विश्वास दिलाते है की संघ समाज के हित में हमेशा कार्यरत रहेंगे l

Chhattisgarh