औचक निरीक्षण पर बालोद पहुंची मंत्री रजवाड़े : सखी वन स्टॉप सेंटर का लिया जायजा, अधिकारियों में मचा हड़कंप

औचक निरीक्षण पर बालोद पहुंची मंत्री रजवाड़े : सखी वन स्टॉप सेंटर का लिया जायजा, अधिकारियों में मचा हड़कंप

बालोद(अमर छत्तीसगढ़) 15 अप्रैल। छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने आकस्मिक बालोद जिले का दौरा किया। इस दौरान मंत्री की औचक निरीक्षण से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया। वहीं मंत्री राजवाड़े ने झलमला स्थित गंगा मईया मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद लिया। इसके बाद सखी वन स्टॉप सेंटर, घरौंदा, वृद्धाश्रम, नशा मुक्ति केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया।

मंत्री के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी नदारत दिखे। वहीं मौके पर समाज कल्याण विभाग की सचिव, महिला बाल विकास विभाग की सचिव, संचालक सहित तमाम आलाधिकारी मौजूद हैं।

जिला भाजपा संगठन ने सर्किट हाउस में मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी और महिला बाल विकास विभाग अधिकारी की शिकायत कर उपेक्षा किये जाने का आरोप लगाया। जिसके बाद मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े आगबबूला हो गई और उन्होंने महिला बाल विकास विभाग अधिकारी को कड़ी फटकार लगा दी। इस दौरान उन्होंने सुधर जाने की हिदायत भी दी।

Chhattisgarh