जिला पंचायत नवगठित स्थायी समितियों के कार्रवाई संचालन हेतु अधिकारियों को सौंपा गया सचिव का दायित्व

जिला पंचायत नवगठित स्थायी समितियों के कार्रवाई संचालन हेतु अधिकारियों को सौंपा गया सचिव का दायित्व


राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़) 17 अप्रैल 2025। मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री सुरूचि सिंह ने जिला पंचायत राजनांदगांव हेतु नवगठित स्थायी समितियों के कार्रवाई संचालन हेतु अधिकारियों को स्थायी समितियों के सचिव का दायित्व सौंपा है।

इसके अनुसार सामान्य प्रशासन समिति हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, शिक्षा स्थायी समिति हेतु जिला शिक्षा अधिकारी, कृषि स्थायी समिति हेतु उप संचालक कृषि, संचार तथा संकर्म स्थायी समिति हेतु कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, सहकारिता और उद्योग स्थायी समिति हेतु महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, स्वच्छता-स्वास्थ्य एवं खनिज स्थायी समिति हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण स्थायी समिति हेतु जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास, वन-जल संसाधन एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी स्थायी समिति हेतु वनमण्डलाधिकारी वनमंडल, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन स्थायी समिति हेतु जिला मिशन प्रबंधक, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन स्थायी समिति हेतु प्रभारी अधिकारी राजस्व एवं आपदा प्रबंधन जिला कार्यालय को सचिव का दायित्व सौंपा गया है।

Chhattisgarh