गौ पालन भूमि मांग – अनिश्चितकालीन धरना

गौ पालन भूमि मांग – अनिश्चितकालीन धरना


राजनांदगांव। (अमर छत्तीसगढ़) जिले के खैरागढ़ विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम पांडादाह में गौ शाला के लिए भूमि की मांग को लेकर कल से ग्राम के युवा संजू महाजन के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन धरना प्रारंभ हो गया है। इसके पूर्व श्री महाजन ने अनुविभागीय दण्डाधिकारी राजस्व को ज्ञापन सौंपकर ग्राम में गौ शाला हेतु भूमि की मांग को लेकर अवगत करा दिया था। शासन द्वारा पहल नहीं किये जाने पर ग्रामवासियों ने गो वंश की सुरक्षा के लिए गौ शाला निर्माण हेतु भूमि की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन ग्राम में ही प्रारंभ कर दिया है। संजू महाजन ने बताया कि गौवंश की सुरक्षा हेतु गौ पालन के लिए भूमि हेतु मांग पत्र लंबे समय से दिया जा रहा है। ग्राम पांडादाह रानी सूर्यमुखी देवी, राजगामी संपदा न्यायस के तहत पांडादाह में संचालित मंदिर भी स्थापित है । ग्रामवासियों के अनुसार गौ शाला हेतु भूमि उपलब्ध कराने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा। 

Chhattisgarh