चंदनीडीह एसटीपी का शेष कार्य हर हाल में 25 फरवरी तक पूर्ण करें, अन्यथा वे स्वयं 26 फरवरी को कंपनी पर 25 लाख का जुर्माना लगाएंगे – महापौर एजाज ढेबर ने दी चेतावनी

चंदनीडीह एसटीपी का शेष कार्य हर हाल में 25 फरवरी तक पूर्ण करें, अन्यथा वे स्वयं 26 फरवरी को कंपनी पर 25 लाख का जुर्माना लगाएंगे – महापौर एजाज ढेबर ने दी चेतावनी


छत्तीसगढ़ राज्य के सबसे बड़े एवं ऑटोमेटिक एसटीपी के कार्य सहित कारा एसटीपी का कार्य पूर्ण होने का रायपुर नगर निगम को स्वच्छता सर्वेक्षण वाटर प्लस हेतु लाभ मिलेगा एवं रैंकिंग सुधरेगी – महापौर
रायपुर(अमर छत्तीसगढ़) – नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने आज एसटीपी के कार्य की वर्तमान प्रगति का प्रत्यक्ष अवलोकन करते हुए चंदनीडीह में 75 एमएलडी क्षमता के निर्माणाधीन एसटीपी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के शेष बचे हुए कार्य को हर हाल में 25 फरवरी 2022 तक पूर्ण करवाना सुनिष्चित करने के निर्देश अनुबंधित एजेंसी मेसर्स एसएमएस कंपनी के प्रतिनिधि अधिकारी को दिये। महापौर ने कहा कि यदि चंदनीडीह में एसटीपी का शेष बचा लगभग 15 प्रतिशत का कार्य 25 फरवरी की उनके द्वारा तय समयसीमा में पूर्ण नहीं किया गया, तो वे स्वयं 26 फरवरी 2022 को चंदनीडीह एसटीपी पहुंचकर वस्तुस्थिति का अवलोकन करके कार्य के अपूर्ण मिलने पर संबंधित अनुबंधित मेसर्स एसएमएस कंपनी पर 25 लाख रूपये का जुर्माना लगवाने की कड़ी प्रशासनिक कार्यवाही करवायेंगे।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने महापौर को बताया कि चंदनीडीह एसटीपी में लगभग 85 प्रतिशत कार्य पूर्ण किया जा चुका है।
इसके पूर्व आज महापौर एजाज ढेबर ने अपर आयुक्त अभिषेक अग्रवाल, सुनील चंद्रवंशी, अमृत मिशन नोडल अधिकारी एवं प्रभारी अधीक्षण अभियंता राकेश गुप्ता, सहायक अभियंता सर्वश्री योगेश कडु, अंषुल शर्मा, प्रदीप यादव, नितिश झा, मेसर्स एसएमएस कंपनी के संजीव कुमार, कंसल्टेंट पुराणिक ब्रदर्स के प्रतिनिधि अधिकारियों की उपस्थिति में छत्तीसगढ़ राज्य में निमोरा में सबसे बड़े एवं पूर्णतः ऑटोमेटिक निर्माणाधीन 90 एमएलडी क्षमता वाले सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, कारा में 35 एमएलडी क्षमता वाले सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में जारी ट्रायल और टेस्टिंग के कार्यो की प्रगति का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया एवं अधिकारियों को निमोरा और कारा एसटीपी के कार्य के जारी फिनिशिंग सम्बंधित सभी कार्यों को निरंतर तेज गति से कार्य कर माॅनिटरिंग कर उच्च स्तरीय गुणवत्ता के साथ सर्वोच्च प्राथमिकता बनाकर शीघ्र पूर्ण करवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
महापौर श्री एजाज ढेबर ने कहा कि निमोरा एसटीपी का कार्य पूर्ण होकर अब ट्रायल टेस्टिंग का फिनिशिंग कार्य प्रारम्भ किया जा चुका है। इससे छोकरा नाला में मिलने वाले नगर के छोटे बड़े नालों का पानी रियूज एवं रिसाइकल करके खारून नदी में मिलेगा। इसी प्रकार कारा एसटीपी का कार्य पूर्ण होने के बाद ट्रायल टेस्टिंग का फिनिशिंग का कार्य चल रहा है । इससे शीघ्र ही तेंदुवा नाला के गंदे पानी का रियूज एवं रिसाइकल का कार्य प्रारंभ होगा एवं गंदा पानी खारून नदी में ट्रीटमेंट के बाद साफ पानी मिलेगा।
महापौर श्री एजाज ढेबर ने कहा कि एसटीपी निमोरा एवं कारा का कार्य अच्छी तरह मॉनिटरिंग करके पूर्ण किया गया है एवं ट्रायल एवं टेस्टिंग सहित फिनिशिंग का कार्य अब शीघ्र पूर्ण हो जायेगा एवं यह स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में वाटर प्लस कैटेगरी के तहत नगर पालिक निगम रायपुर के नंबर बढवाने एवं स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंकिंग सुधारने काफी लाभप्रद रहेगा। इससे नालो के गंदे पानी का रियूज एवं रिसाइकल का कार्य प्रारंभ हो जायेगा और शहर के 17 नालों का पानी ट्रीटमेंट के बाद साफ होकर खारून नदी में जायेगा, जिससे झाग युक्त पानी दिखने एवं जलकुंभी मिलने की समस्या का शीघ्र स्थायी निदान हो सकेगा।

Chhattisgarh