कवर्धा(अमर छत्तीसगढ़), 16 फरवरी 2022। छत्तीसगढ़ व्यवसायिक शिक्षा मंडल द्वारा आगामी 20 फरवरी रविवार को खाद्य नागरिक आपूर्ति निरीक्षक भर्ती (एफसीएफआई-22) परीक्षा आयोजित की जा रही है। कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में खाद्य नागरिक आपूर्ति निरीक्षक भर्ती (एफसीएफआई-22) परीक्षा की आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है। परीक्षा समय सुबह 10 से 1 बजकर 15 मिनट निर्धारित की गई है। इसमें 6876 परीक्षार्थी शामिल होंगे, इसके लिए 18 केन्द्र बनाए गए है। केन्द्र क्रंमांक 21001 पीजी कॉलज, केन्द्र क्रमांक 21002 स्वामी करपात्री जी स्कूल, केन्द्र क्रमांक 21003 शासकीय राजमात विजया राजे सिधिया कन्या महाविद्यालय, केन्द्र क्रमांक 21004 होली किडंम स्कूल, केन्द्र क्रमांक 21005 गुरूकुल पब्लिक स्कूल, केन्द्र क्रमांक 21006 अभ्युदय स्कूल, केन्द्र क्रमांक 21007 शासकीय हाई स्कूल कैलाश नगर, केन्द्र क्रमांक 21008 सरस्वती शिशु मंदिर, केन्द्र क्रमांक 21009 शासकीय कन्या स्कूल, केन्द्र क्रमांक 21010 शासकीय नवीन स्कूल कचहरी पारा, केन्द्र क्रमांक 21011 हॉली क्रास हायर सेकेण्डरी स्कूल कवर्धा, केन्द्र क्रमांक 21012 श्री राम कृष्ण पब्लिक स्कूल सिघनपुरी, केन्द्र क्रमांक 21013 शासकीय हायर सकेंण्डरी स्कूल पोड़ी, केन्द्र क्रमांक 21014 हायर सेकेण्डरी स्कूल शक्ति वार्ड कवर्धा, केन्द्र क्रमांक 21015 दिशा पब्लिक स्कूल खूंटू कवर्धा, केन्द्र क्रमांक 21016 भोरमदेव कृषि महाविद्यालय खूंटू, केन्द्र क्रमांक 21017 शासकीय हायरसेंकेण्डरी स्कूल पंडरिया और केन्द्र क्रमांक 21018 श्री शंकराचार्य स्वामी स्वारूपानंद सरस्वती शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल बिरकोना कवर्धा को केन्द्र बनया गया हैं। नोडल अधिकारी व डिप्टी कलेक्टर श्रीमती रेखा चंद्रा ने बताया कि खाद्य नागरिक आपूर्ति निरीक्षक भर्ती (एफसीएफआई-22) परीक्षा की मॉनिटरिंग के लिए उडनदस्ता, अन्य टीम भी गठित की गई है।