माघ पूर्णिमा पर भजन कीर्तन सतसंग
गीत गाने के बाद मौन रख दी बप्पी दा को श्रद्धांजलि
अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन महिला इकाई छत्तीसगढ़ प्रांत द्वारा विगत तेरह माह से प्रतिदिन आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम की श्रृंखला में आज 16 फरवरी 2022 बुधवार को संत रविदास जयंती माघी पूर्णिमा संगीत सम्राट बप्पी लहरी का श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का श्री गणेश डॉ अनीता अग्रवाल ने मंत्रोचार से दीप प्रज्वलित किया और कीर्ति अग्रवाल कोरबा के घर में सतनारायण भगवान का दरबार सजा पूजा अर्चना सत्यनारायण भगवान आरती से किया गया। मधु मित्तल ने पुष्पांजलि, कुसुम अग्रवाल ने भोग गाया।
उमा बंसल महासचिव कोरबा ने संचालन करते हुए सभी सदस्यो को उनकी अभिव्यक्ति के लिए बारी बारी से आमंत्रित किया।
सभी उपस्थित सदस्यो ने गणेश वंदना, पितरों जी महाराज का भजन, गुरु वंदना और अनेक भजन प्रस्तुत कर पूर्णिमा के पवन पर्व को सतसंग, कीर्तन, भजन से भक्ति रसपान करवाया।
पूजा अग्रवाल बैंगलोर ने मुख्य अतिथि मुख्य वक्ता रितेश अग्रवाल बालाघाट मध्यप्रदेश का संक्षिप्त जीवन परिचय प्रस्तुत किया।
डिंपल अग्रवाल अध्यक्ष सरिया इकाई ने रोली अक्षत का तिलक लगा, श्री फल और पौधा भेट कर, स्वागत गान से मुख्य अतिथि मुख्य वक्ता का स्वागत कर उन्हे उनके उद्बोधन के लिए आमंत्रित किया।
मुख्य अतिथि मुख्य वक्ता रितेश अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में बताया भारत की पवन भूमि देव भूमि, संती की भूमि है।पूरे विश्व में भारत ही ऐसा एकमात्र देश है जो मां कहलाता है।ये शुरू से ही विश्व में प्रसिद्ध रहा है अपने अध्यात्म, समृद्धि के गौरव के कारण अक्रमणकारियो के लिए मुख्य केंद्र बिंदु रहा है लेकिन समय समय पर देव तुल्य संतो का अवतरण होता रहा है।
ऐसे ही संत रवि दास थे जो चमड़े के जूते बनाते हुए भी हरी भक्ति में लीन थे वे जात पात के कट्टर विरोध में थे उनका मानना था जो अपने कार्य अच्छे से कर ईश्वर आराधना करते है वे ही मनुष्य कहलाने के हकदार होते है।
उन्होंने संत शिरोमणि रवि दास जी के सम्पूर्ण जीवन को बड़े सरल शब्दो में सभी को जय प्रसंगों द्वारा बताया।
उन्होंने आहवान किया की ऐसे महान संत के जीवन से हमे उनके विचारों जा अनुसरण करना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
भगवती अग्रवाल अध्यक्ष कोरबा इकाई ने स्मृति चिन्ह भेंटकर मुख्य अतिथि का आभार प्रदर्शन किया।
मंच में उपस्थित सदस्यों नंदिनी चौधरी, भगवती अग्रवाल, डिंपल अग्रवाल, कुसुम अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, कीर्ति अग्रवाल, वंदना अग्रवाल,मधु अग्रवाल, प्रतिमा गुप्ता, राजकुमारी गुप्ता, यशोदा गुप्ता, शिखा गुप्ता, गिरिजा गोयल, निशा गोयल, रंजना गर्ग , मधु मित्तल, ने बप्पी लहरी के गीत गा दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की। शांति पाठ द्वारा कार्यक्रम का विधिवत समापन किया गया।