दौड़ में गोल्ड मेंडल जीतकर संस्कारधानी की बेटी किरण साहू ने किया गौरवांन्वित

दौड़ में गोल्ड मेंडल जीतकर संस्कारधानी की बेटी किरण साहू ने किया गौरवांन्वित


राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़):- साहू समाज की बेटी किरण ने 4 थे खेलो मास्टर राष्ट्रीय खेल के दौड़ स्र्पधा 5000 मीटर, 3000 मीटर एवं 800 मीटर मेें प्रथम स्थान प्राप्त कर 3 स्वर्ण पदक जीता हासिल किया।


जिला साहू समाज एवं नगर ईकाई साहू समाज बजरंगपुर नवागाँव ने किरण की इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की समाज के पदाधिकारियों ने दिल्ली से लौटकर आने पर रेल्वे स्टेशन में भव्य स्वागत किया।

विदित हो की प्रतिभावान बेटी किरण साहू पिता नरसिंग साहू ने 4 थे खेलो मास्टर राष्ट्रीय 2025  दिल्ली में 11 से 13 अप्रैल तक आयोजित स्पर्धा में  भाग लेकर यह उपलब्धि हासिल की है। स्पर्धा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर उनका चयन श्रीलंका में आयोजित खेल स्पर्धा में हुआ हैl


रेल्वे स्टेशन में स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से उनके पिता  नरसिंग साहू, माता प्रभा साहू, जिला साहू समाज के महामंत्री नीलमणी साहू, डॉ महेश साहू, विजय साहू, अनिल साहू, योगेश साहू, खेमलाल साहू, नंदलाल साहू, संजू साहू, सपना साहू, बसंत सोनबोईर, उमशंकर, धनेश साहू, महेश साहू, लीलाधर सोनबोईर, इंदू बाई, तीजन बाई उपस्थित थे। 

Chhattisgarh