बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ़) 18 अप्रैलl शहर में फैशन के दीवानों के लिए एक खास खबर है, रनवे 4.0 फैशन शो का आयोजन 19 अप्रैल को रामा मैगनेटो मॉल के तीसरे फ्लोर पर होने जा रहा है।इस शो का उद्देश्य न सिर्फ इन-हाउस ब्रांड्स को प्रमोट करना है, बल्कि नए प्रतिभागियों को मंच देना, उभरते टैलेंट को पहचान दिलाना और उनके हुनर को प्रोत्साहित करना भी है, और इसे हमेशा की तरह भव्य रूप में प्रस्तुत किया जाएगा।
पिछले वर्षों की तरह इस बार भी रनवे का आयोजन बेहद खास होने वाला है। 6 और 9 अप्रैल को हुए ऑडिशन में करीब 60 प्रतिभागी लड़कियों ने हिस्सा लिया, जिनमें से 24 को चयनित किया गया है। ये चयनित प्रतिभागी इस शो में अपने जलवे बिखेरेंगी।
शो की तैयारी काफी पहले से शुरू कर दी गई थी। हाल ही में 1 हफ़्तें का विशेष वर्कशॉप भी आयोजन किया गया है, जिसे शृष्टि वर्मा और गुलशन संगतानी द्वारा संचालित किया जा रहा है। इस वर्कशॉप के माध्यम से प्रतिभागियों को मंच पर प्रस्तुत होने की कला, आत्मविश्वास और फैशन वॉक की ट्रेनिंग दी जा रही है।
रनवे 4.0 सिर्फ एक फैशन शो नहीं, बल्कि नए टैलेंट को मंच देने का एक बेहतरीन अवसर है। आयोजकों ने सभी शहरवासियों को दिल से आमंत्रित किया है कि वे इस फैशन शो का हिस्सा बनें और शो को और भी शानदार बनाएं।
तो तैयार हो जाइए एक फैशनेबल शाम के लिए, जहां फैशन और स्टाइल की अद्भुत झलक देखने को मिलेगी — सिर्फ रामा मैगनेटो मॉल में।