राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़) 18 अप्रैल। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा संचालित अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता सिनियर 20-20 फार्मेट (प्लेट ग्रुप) के तहत खेले गए पहले मैच में जिला क्रिकेट एसोसिएशन राजनांदगांव ने जिला कोरबा को 57 रनों से हराया।
स्थानीय दिग्विजय स्टेडियम राजनांदगांव में जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस मैच में टॉस जीतकर जिला क्रिकेट एसोसिएशन राजनांदगांव के कप्तान रोहन टांक ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया। निर्धारित 20 ओवरों में राजनांदगांव की टीम ने पांच विकेट खोकर 179 रन बनाएं।
राजनांदगांव की तरफ से यश ठाकुर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 39 गेंद में 70 रन बनाए वहीं कप्तान रोहन टांक ने तीन गगनचुंबी छक्कों सहित मात्र 13 गेंदो पर 27 रन बना दिए। गौरव मिश्रा एवं आरिन द्विवेदी ने 22-22रन बनाए।
जिला कोरबा की तरफ से दुर्गेश यादव ने 26 रन देकर दो विकेट लिए। 180 रनों का पीछा करने उतरी कोरबा जिले की टीम राजनांदगांव के स्पिन गेंदबाजों के सामने ज्यादा देर टिक नहीं पाई और मात्र 122 रन बनाकर पूरी टीम ऑल आउट हो गयी।
कोरबा की तरफ से पुष्पराज सिदार एवं स्वप्निल प्रकाश ने क्रमशः 30 एवं 18 रन बनाएं तत्पश्चात उनका कोई भी बल्लेबाज टीक कर नहीं खेल पाया। जिला क्रिकेट एसोसिएशन राजनांदगांव की तरफ से आरिन द्विवेदी ने मात्र 24 रन देकर सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। उज्जवल दीवान एवं कप्तान रोहन टांक ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए क्रमशः तीन एवं दो विकेट लिये। यश ठाकुर इस मैच के मैन ऑफ द मैच बने।