राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़) 18 अप्रैल, l
छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल के रायपुर स्थित कार्यालय मे विगत दिनों रायपुर जिले से आए श्रमिक नेताओं व मजदुरो को संबोधित करते हुए मंडल के अध्यक्ष योगेशदत्त मिश्रा ने कहा की राज्य सरकार व केन्द्र सरकार द्वारा मजदुरांे के कल्याण के लिए कई दर्जन योजनाए संचालित की जा रही है प्रदेश के मजदुरों के कल्याणर्थ तीन-तीन निगम मंडल कार्यरत है सभी मजदुरों के विभिन्न क्षेत्रो के लिए जन कल्याणकारी योजनाए संचालित कर रहे है इसका लाभ उठा कर हम प्रदेश के कामगारो को समाजिक सुरक्षा देकर उनका जीवन स्तर सुधार सकते है यहं कार्य आज का युग धर्म है मजदुर संगठनों के सभी श्रमिक स्वयं भी लाभ उठाए और एक-एक मजदुरो को योजना का लाभ देने का महत्वपुर्ण कार्य कर सकते हैl

भामसं के कार्यालय मंत्री ब्रिजेश मिश्रा ने एक प्रेस बयान मे बताया की कार्यक्रम प्रारंभ मे श्री मिश्रा का आत्मिय स्वागत किया गया वे एक-एक मजदुर से व्यक्तिः मिले उनका हाल चाल जाना योजनाओं के संबंध मे अब तक उन्हे मिले लाभ की जानकारी लेते हुए कहा की निर्माण कर्मकार मंडल के जरिऐ हम निर्माण क्षेत्र के 44 प्रकार के मजदुरो का कल्याण कर सकते है इसमे छात्र वृत्ति, कोचिंग, बच्चों के जन्म का लाभ, युवा अवस्था का लाभ, नगद रूप में प्राप्त कर सकते है l
इसी तरह दुर्घटना ग्रस्त होने पर, समान्य मृत्यु होने पर, दुर्घटना मृत्यु के दुखद समय मे भी मंडल नगद भुगतान करता है इसी प्रकार असंगठित समाजिक सुरक्षा मंडल के जरिए समाज जीवन मे कार्यरत प्रत्येक वर्ग के चाहे वो, हमाल हो, सफाई कर्मी हो या अन्य असंगठित क्षेत्र का काम करते हो उन्हे भी उपरोक्त तरह की श्रमिक कल्याणकारी योजना का लाभ ले सकते है इसके अलावा श्रम कल्याण मंडल के अतंर्गत सभी कारखानो, फेक्ट्रियों तथा 10 से अधिक की
इस दौरान भवन कर्मकार कल्याण मंडल के पूर्व अध्यक्ष मोहन एन्टी भामसं के जिला अध्यक्ष ब्रिजेश मिश्रा जिला मंत्री परमेश्वर कनोजे, प्रदेश के वित्त सचिव ओ.पी. पाल, राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री अश्वनी चेलक, पवन ओगले, अचित वरई, छोटू तांडी, शिव साहू, राजा तिवारी, संयज शर्मा, संदेश गनवीर, श्रीमती अंजू शर्मा, श्रीमती मंजू शर्मा, चम्पा महानंद सहित बडी संख्या मे रायपूर जिले के कामगार उपस्थित थे