जैन समाज पंडरिया द्वारा साधु संतों पर हमले के विरोध एवं सुरक्षा की मांग को लेकर अहिंसा रैली

जैन समाज पंडरिया द्वारा साधु संतों पर हमले के विरोध एवं सुरक्षा की मांग को लेकर अहिंसा रैली

पंडरिया(अमर छत्तीसगढ़) 19 अप्रैल। जैन समाज पंडरिया द्वारा साधु संतों पर हमले के विरोध, साधु साध्वी भगवंतों की सुरक्षा की माँग को लेकर अहिंसा रैली
विगत 13 अप्रैल को मध्यप्रदेश के सिंगोला के पास ग्राम ग्राम कछाला में हनुमान मंदिर में विश्राम कर रहे जैन संतों पर असामाजिक तत्वों द्वारा रुपये की माँग करते हुए जैन संतों पर प्राणघातक हमला किया गया,जिससे सम्पूर्ण भारतवर्ष के जैन समुदाय के लोगो में रोष व्याप्त है,जैन संत जो की सत्य अहिंसा के संदेश को जन जन तक पहुँचाने में अहम भूमिका निभाते है,ऐसे संतों पर हमला निंदनीय है

हम जैन समाज के सभी लोगो द्वारा,असामाजिक तत्वों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की माँग करते हुए,सम्पूर्ण भारतवर्ष में पैदल विचरण करने वाले साधु साध्वी भगवंतों की सुरक्षा की पुख्ता इंतज़ाम हेतु आज अहिंसा रैली निकालकर अनुविभागीय अधिकारी के माध्यम से देश के महामहिम, प्रधानमंत्री महोदय, मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश, मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़, जिलाधीश कबीरधाम के नाम ज्ञापन सौंपकर माँग करते है। की सम्पूर्ण भारतवर्ष के साधु साध्वी भगवंतों की सुरक्षा व्यवस्था हेतु स्थानीय पुलिस प्रशासन को निर्देशित करने हेतु पत्र जारी कर समाज के साधु साध्वी भगवंतों की सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए।


आज की रैली में जैन समाज की महिलाए, पुरुष, बच्चे सभी एकजुट होकर शांतिपूर्ण रूप से अपनी माँग को लेकर जैन मंदिर से तहसील ऑफिस में माननीय तहसीलदार महोदय को ज्ञापन सौंपकर सुरक्षा हेतु ज्ञापन सौपकर मांग किए
रैली में प्रमुख रूप से जैन समाज के अध्यक्ष हरीश जैन, उपाध्यक्ष ललित जैन, सचिव अशोक जैन, सह सचिव दीपक जैन, सदस्य शिखरचंद जैन, चन्द्रविजय जैन, विकास जैन, अनिल जैन, सिद्धार्थ जैन, विजय जैन, अजय जैन, कोमल डाकलिया, विक्की जैन, श्रेयांस जैन, अजय बंगानी, विवेक जैन, श्रीमति गोल्डी जैन, श्रीमती ममता बंगानी, श्रीमती आशु जैन, सभी बच्चे महिला पुरुष उपस्थित रहे

Chhattisgarh