कांग्रेस का प्रदर्शन : दीपक बैज के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने किया सीएम हाउस का घेराव, बैज बोले- सालभर में हुई 93 हत्याएं

कांग्रेस का प्रदर्शन : दीपक बैज के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने किया सीएम हाउस का घेराव, बैज बोले- सालभर में हुई 93 हत्याएं

रायपुर(अमर छत्तीसगढ़) 21 अप्रैल। कांग्रेस पार्टी छत्तीसगढ़ अपराध के मुद्दे पर आज सीएम हाउस का घेराव किया। इसके पहले वरिष्ठ नेता घेराव के पहले सभा को संबोधित कर रहे हैं। सभा स्थल पर पूर्व PCC चीफ धनेंद्र साहू, पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू और सत्यनारायण शर्मा मौजूद है। इस दौरान पीसीसी चीफ दीपक बैज सभा को संबोधित किया। साथ ही प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने अपने संबोधन में कहा- तपती धूप में पूरे प्रदेश से कांग्रेस के कार्यकर्ता पहुंचे हैं। हमारी लड़ाई जनता के हक के लिए है, कानून व्यवस्था संभाल न पाने वाली सरकार के खिलाफ है।

दुर्ग, रायपुर में बेटियों के साथ रेप हो जाता है। मुंगेली में बेटी 10 दिन से गायब है सरकार ढूंढ नहीं पा रही है। मरवाही में बेटी के साथ रेप की खबर सामने आ रही है। सरकार में सबसे बड़ी चुनौती बेटियों को बचाने की है।

छत्तीसगढ़ कांग्रेस का दावा है कि, सिर्फ रायपुर में ही एक साल में 93 हत्याएं हुई है। कांग्रेस प्रदेशभर में एक साल में अलग-अलग अपराधों के आंकड़े भी जारी किए हैं। बैज ने कहा कि, भाजपा सरकार अपराध रोकने में विफल साबित हुई है और जनता डरी हुई है।

Chhattisgarh