राज्यपाल सुश्री उइके ने प्राचीन अष्टभुजी श्री गणेश जी की पूजा अर्चना की

राज्यपाल सुश्री उइके ने प्राचीन अष्टभुजी श्री गणेश जी की पूजा अर्चना की

पुरातात्विक पाषाण मूर्तियों एवं श्री रामाश्रय आश्रम कुटिया का किया अवलोकन

मुंगेली (अमर छत्तीसगढ़) राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उईके ने आज माघ पूर्णिमा के अवसर पर मुंगेली जिले के पथरिया विकासखण्ड में शिवनाथ नदी के तट पर स्थित ग्राम मदकूद्वीप में प्राचीन अष्टभुजी श्री गणेश जी की पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर उन्होंने मंदिर परिसर में पुरातात्विक पाषाण मूर्तियों का और श्री रामाश्रय (हरिहर क्षेत्र मांडूक्य द्वीप) आश्रम कुटिया का भी अवलोकन किया। उन्होंने मदकूद्वीप पुरातत्विक स्थल के संबंध में अधिकारियों व स्थानीय लोगों से जानकारी ली।

इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री एवं विधायक पुन्नूलाल मोहिले, पूर्व मंत्री दयाल दास बघेल, पूर्व सांसद लखन लाल साहू, राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती हर्षिता पाण्डेय, मंदिर परिसर के प्रमुख पूजारी रामअवतार महात्यागी, श्री गणेश शंकर मिश्रा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं आमजन उपस्थित थे।

Chhattisgarh