मवेशियों से भरा ट्रक पकड़ाया बेरला पुलिस की कार्यवाही…..ट्रक के पलट जाने से 10 मवेशियों (बछड़ों) की मृत्यु हो गयी एवं शेष मवेशी भाग गये

मवेशियों से भरा ट्रक पकड़ाया बेरला पुलिस की कार्यवाही…..ट्रक के पलट जाने से 10 मवेशियों (बछड़ों) की मृत्यु हो गयी एवं शेष मवेशी भाग गये

बेमेतरा (अमर छत्तीसगढ़) मध्य रात्रि को मुखबिर से सूचना मिला की वाहन क्रमांक सीजी 04 एमसी 6354 में मवेशियों को भरकर देवरबीजा से बेरला के रास्ते कत्लखाना ले जाया जा रहा है, की सूचना पर पुलिस अधीक्षक धमेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार पटेल, प्रशिक्षु आईपीएस सुश्री पूजा कुमार, एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी तेजराम पटेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बेरला राजेश मिश्रा व स्टाफ के द्वारा साजा बाईपास मेनरोड में नाकाबंदी कर वाहनों का चेकिंग किया जा रहा था।

चेकिंग के दौरान नाकाबंदी को देखकर संदिग्ध ट्रक सीजी 04 एमसी 6354 द्वारा लापरवाहीपूर्वक तीव्रगति से वाहन चलाते हुये तमन्ना ट्रेडर्स के सामने खड़ी पुलिस वाहन एवं निजी वाहन ऑटो सीजी 07 सीए 1328, व सीजी 07 एयू 7788 को जोरदार ठोकर मारते हुये नहर नाली में ट्रक को पलटी कर दिया गया। ट्रक के पलट जाने से 10 मवेशियों(बछड़ों) की मृत्यु हो गयी एवं शेष मवेशी इधर उधर भाग गये।

ट्रक में सवार आरोपी चालक एवं उसके साथियों से पूछताछ करने पर अपना नाम 1. कश्मेर सिंह बाबू पिता मुलखा सिंह उम्र 33 वर्ष साकिन जुरवेग बहादुर नगर नारा नारी नागपुर, 2. प्रियेश दास पिता रविन्द्र दास उम्र 23 वर्ष, फत्ते सिंह पिता आर.बी. मसीह उम्र 22 वर्ष साकिनान विश्रामपुर थाना सिमगा जिला बलौदाबाजार बताया, घटनास्थल से आरोपी ट्रक चालक कश्मेर सिंह बाबू एवं उसके दोनो साथियों प्रियेश दास व फत्ते सिंह को गिरफ्तार कर उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया व घटना में प्रयुक्त वाहन क्रमांक सीजी 04 एमसी 6354 किमती 800000/- एवं मृत 10 नग मवेशियों(बछड़ों) 76000/- कुल किमती 876000/- को जप्त किया जाकर अग्रिम कार्यवाही किया गया।

उक्त कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज कुमार पटेल, प्रशिक्षु आईपीएस सुश्री पूजा कुमार, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी तेजराम पटेल, थाना प्रभारी बेरला राजेश मिश्रा, सउनि भारत सिंह चौधरी, सउनि के.एस. नेताम, आरक्षक दिनेश निषाद, देवेन्द्र साहू, तुकाराम निषाद की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Chhattisgarh