एसीबी का एक्शन : रिश्वत लेते हुए पटवारी को रंगे हाथ पकड़ा, जमीन ऑनलाइन कराने के लिए मांगे थे पैसे

एसीबी का एक्शन : रिश्वत लेते हुए पटवारी को रंगे हाथ पकड़ा, जमीन ऑनलाइन कराने के लिए मांगे थे पैसे

कोरबा(अमर छत्तीसगढ़) 21 अप्रैल। छत्तीसगढ़ के कोरबा क्षेत्र में रिश्वतखोर पटवारी को रंगे हाथ पकड़ लिया गया है। इस दौरान जमीन ऑनलाइन कराने के नाम पर पटवारी ने किसान से रिश्वत की मांग की थी। यह पूरी घटना पसान थाना के अंतर्गत दुल्लापुर की है। बता दें कि रिश्वतखोर सुल्तान सिंह बंजारे को ईओडब्लू कि टीम ने योजना बना कर रंगे हाथों पकड़ा है। किसान से कुल 10,000 रूपए की रिश्वत पटवारी ने मांगी थी।

Chhattisgarh