NH 30 में गई एक और जान : ज्वेलर्स रोशन कोठारिया को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, अस्पताल में हुई मौत

NH 30 में गई एक और जान : ज्वेलर्स रोशन कोठारिया को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, अस्पताल में हुई मौत

कोंडागांव(अमर छत्तीसगढ़) 22 अप्रैल। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में सड़क हादसे कम होने का नाम ले रहे हैं। मंगलवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में हुए सड़क हादसे में ज्वेलर्स रोशन कोठारिया की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में एक अनियंत्रित हाईवा चालक ने उनकी कार को टक्कर मार दी और फरार हो गया। जिसके बाद उन्हें अस्पताल लेकर जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

उनकी मौत पर उनके घर में दुखों का पहाड़ टूट गया है। वहीं व्यापारी समाज ने उनकी असमय मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है।

Chhattisgarh