रनवे 4.0: बिलासपुर में फैशन और ग्लैमर का हुआ भव्य संगम, रामा मैग्नेटो मॉल बना फैशन का केंद्र

रनवे 4.0: बिलासपुर में फैशन और ग्लैमर का हुआ भव्य संगम, रामा मैग्नेटो मॉल बना फैशन का केंद्र

बिलासपुर(अमर छत्तीसगढ) 22 अप्रैल 2025: रामा मैग्नेटो मॉल में 19 अप्रैल को बिलासपुर के सबसे बड़े फैशन शो रनवे 4.0 का भव्य आयोजन किया गया। इस बहुप्रतीक्षित शो की तैयारियां बीते एक महीने से चल रही थीं।

शो के लिए चयनित लगभग 60 मॉडल्स में से 24 मॉडल्स को अंतिम रैंप वॉक के लिए चुना गया। इस फैशन शो में पुरुष मॉडल्स की भी प्रभावशाली भागीदारी रही, जिसमें 8 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। सभी मॉडल्स की ग्रूमिंग और वर्कशॉप का निर्देशन श्रीष्टी वर्मा और गुलशन संगतानी द्वारा किया गया।`

ब्रांड्स की चमक और 6 भव्य राउंड्स

शो के दौरान 6 फैशन राउंड्स प्रस्तुत किए गए, जिनमें मॉल के प्रमुख ब्रांड्स की आकर्षक पोशाकों और एक्सेसरीज़ का प्रदर्शन हुआ। दर्शकों को मीनाबाजार, ट्रेंड्स, डब्ल्यू, स्वीट ड्रीम्स, सभ्यता, वधू लेहंगा जैसी प्रतिष्ठित ब्रांड्स के कलेक्शन की झलक देखने को मिली।

इसके अलावा, हिमालया ऑप्टिकल के ट्रेंडी आईवियर, डेल्सी पेरिस के स्टाइलिश ट्रॉली बैग्स और वैन ह्यूसन के लेदर बैग्स ने ग्लैमर का स्तर और भी ऊंचा किया। शो के एक विशेष राउंड में हमारी मॉडल ने कॉमेस्टिका की सुंदर और अनोखी ज्वेलरी का प्रदर्शन किया, जिसने सभी का ध्यान आकर्षित किया।

मेकअप और स्टाइलिंग में भी रही भव्यता

शो में कैपेलो, वॉव सैलून, फॉरएवर 52, फेस कनाडा और कलरबार जैसे प्रसिद्ध मेकअप ब्रांड्स ने स्टाइलिंग में सहयोग दिया। पुरुष मॉडल्स को **लुई फिलिप, वैन ह्यूसन, ब्लैकबेरी और कैंटेबिल जैसी प्रीमियम ब्रांड्स की पोशाकें पहनाई गईं, जो शो का एक और हाईलाइट रहा।

गरिमामयी अतिथि और उद्घाटन

  • डॉ. शिरीषा मद्दली** (फाउंडर, वोग क्लिनिक)
  • जयललिता मद्दली** (संस्थापक, बियॉन्ड ग्लो)
  • डॉ. पलक जयसवाल** (फाउंडर, विशडम ट्री फाउंडेशन)
  • मिस्टर छत्तीसगढ़ 2025 आशुतोष प्रताप सिंह

इन अतिथियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी प्रेरणादायक बनाया।

सम्मान और भविष्य की झलक

शो के समापन पर आयोजन समिति ने सभी विशिष्ट अतिथियों एवं प्रतिभागियों को स्मृति चिह्न और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। आयोजन समिति की ओर से यह घोषणा भी की गई कि भविष्य में भी ऐसे आयोजन जारी रहेंगे, जो फैशन, रचनात्मकता और टैलेंट को एक मंच प्रदान करें।

आयोजन समिति का वक्तव्य:

“रनवे 4.0 की सफलता हमारी टीम व प्रतिभागियों की प्रतिबद्धता का परिणाम है। हम आभारी हैं उन सभी ब्रांड्स, मॉडल्स, अतिथियों और दर्शकों के जिन्होंने इस शो को यादगार बनाया। हमारा लक्ष्य है कि बिलासपुर जैसे शहर में भी फैशन इंडस्ट्री को सशक्त मंच मिले।”

Chhattisgarh