राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) 23 अप्रैल ।- श्री योग वेदांत सेवा समिति राजनांदगांव द्वारा मोटेरा अहमदाबाद स्थित आशारामजी आश्रम को हटाकर ओलंपिक खेल मैदान व कॉम्प्लेक्स बनाने के आदेश के खिलाफ राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गुजरात के राज्यपाल एवं गुजरात के मुख्यमंत्री के नाम से सांसद, विधायक एवं कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया । यह केवल आश्रम को बचाने की बात नहीं, हमारे सनातन मूल्यों, संस्कृति, और राष्ट्र की आत्मा को बचाने की पुकार है । जहां समाजोत्थान के अनेकों सेवाकार्य संचालित हो रहे है ।

ज्ञापन में मोटेरा-अहमदाबाद स्थित संत श्री आशारामजी आश्रम, जो पिछले 53 वर्षों से सनातन संस्कृति, आत्मिक शांति और राष्ट्र सेवा का अद्वितीय केन्द्र रहा है, उस आश्रम को बचाने की माँग करते हुए हेतु ज्ञापन सौंपा गया । इस ज्ञापन सेवा में डोंगरगढ़ एवं डोंगरगांव समिति द्वारा अनुविभागीय अधिकारी को, मोहला व गंडई-खैरागढ़-छुईखदान समिति द्वारा जिला कलेक्टर को तथा छुरिया समिति द्वारा तहसीलदार को एक साथ ज्ञापन सौंपा गया ।

इस संबंध में श्री योग वेदांत सेवा समिति के अध्यक्ष रोहित चंद्राकर एवं संजय साहू ने बताया कि मोटेरा-अहमदाबाद स्थित संत श्री आशारामजी आश्रम, यह आश्रम कोई मात्र इमारत नहीं, बल्कि सनातन संस्कृति की आत्मा, करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था, और मानव मूल्यों का जीवंत विश्वविद्यालय है ।
यह भूमि सनातनियों की श्रद्धा का केंद्र है — जहाँ व्यासपीठ, शिवजी का मंदिर, समाधि स्थल और संतों एवं भगवान की दिव्य मूर्तियाँ स्थित हैं । यह सेवा और मानवता का मंदिर है जहाँ रोज़ गरीबो में भंडारा, निःशुल्क आयुर्वेदिक परामर्श, जल प्याऊ, कंबल वितरण, बाल संस्कार, और राशन कार्ड जैसी सेवाएँ नि:स्वार्थ भाव से दी जाती हैं।