राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़) 24 अप्रैल। जिला पंचायत सदस्य एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री श्रीमती विभा साहू ने यातायात विभाग के जवानों द्वारा डोंगरगांव रोड स्थित फरहद चौक से जंगलपुर नाला के बीच रोजाना दोपहिया वाहन चालकों से जांच के नाम पर उगाही और बेवजह परेशान करने का आरोप लगाया है।
उन्होंने जारी बयान में कहा है कि रोजाना ग्रामीण क्षेत्र के कामकाजी लोग अपने दोपहिया वाहनों से कामकाज करने और काम की तलाश में राजनांदगांव जाते हैं। ऐसे लोगों को रोजाना और बारहों महीने यातायात के जवानों द्वारा जांच के नाम पर रोककर न सिर्फ परेशान किया जाता है, बल्कि वाहन संबंधी कोई न कोई खामी निकालकर जबरिया जुर्माना किया जाता है। इससे क्षेत्र के विभिन्न गांवों से रोजाना राजनांदगांव में रोजी-मजदूरी करने वाले बेरोजगारों को अनावश्यक रूप से आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।
पुराना रेस्ट हाउस रोड अघोषित रूप से मिनी ट्रांसपोर्ट नगर का रूप ले चुका है। मार्केट एरिया जैसे गुड़ाखू लाईन, जूनी हटरी, जयस्तंभ चौक, पुराना गंज चौक सहित कई क्षेत्रों में यातायात के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है, जो यातायात विभाग के अधिकारियों और जवानों को नजर नहीं आता और शहर को छोडक़र आउटर में गांवों से आने-जाने वालों को जांच के नाम पर अनावश्यक रूप से परेशान और आर्थिक नुकसान पहुंचाया जा रहा है।
उन्होंने शहर की बिगड़ी हुई यातायात व्यवस्था को दुरूस्त कराने और फरहद चौक के पास यातायात जवानों द्वारा ग्रामीण मजदूरों से की जा रही अवैध उगाही पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने की मांग पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग से की है।