खेलो इंडिया स्टेट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में प्रवेश के लिए ट्रायल बिलासपुर में आयोजित

खेलो इंडिया स्टेट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में प्रवेश के लिए ट्रायल बिलासपुर में आयोजित

दुर्ग(अमर छत्तीसगढ) , 24 अप्रैल 2025/ खेल एवं युवा कल्याण विभाग छ.ग. शासन द्वारा बिलासपुर जिले में संचालित खेलों इंडिया स्टेट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस अंतर्गत तीरंदाजी, हॉकी एवं एथलेटिक बालक/बालिका आवासीय खेल अकादमी एवं राज्य शासन द्वारा बालिका आवासीय कबड्डी अकादमी में सत्र 2025-26 हेतु नवीन खिलाड़ियों के प्रवेश दिया जा रहा है।

आवासीय अकादमियों में प्रवेश हेतु तीरंदाजी, हॉकी एवं एथलेटिक बालक-बालिकाओं एवं बालिका कबड्डी हेतु चयन ट्रायल का आयोजन 29 एवं 30 अप्रैल 2025 को स्व. बी. आर. यादव राज्य खेल प्रशिक्षण केन्द्र बहरतराई जिला बिलासपुर में किया जायेगा।

चयन ट्रायल के अकादमी संचालन नियमानुसार 13 से 17 आयु वर्ग के बालक-बालिका भाग ले सकते है। जिले के इच्छुक खिलाड़ी अधिक जानकारी के लिए जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग के रविशंकर स्टेडियम दुर्ग स्थित कार्यालय मे संपर्क कर सकते है।

Chhattisgarh