कांकेर(अमर छत्तीसगढ़) 25 अप्रैल। छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े चारामा में औचक निरीक्षण करने पहुंची। इस दौरान उन्होंने गड़बड़ी पकड़ी। मामले में लापरवाही करने वाली आंगनबाड़ी केंद्र की पर्यवेक्षक हर्षलता जेकब को निलंबित कर दिया गया है। वहीं दरगाहन केंद में भारी गड़बड़ी मिलने पर मंत्री ने फटकार लगाई थी। इसके बाद महिला एवं बाल विकास विभाग के संचालक ने निलंबन आदेश जारी किया है।
उल्लेखनीय है कि, गुरुवार को कांकेर जिले के चारामा ब्लॉक स्थित दरगाहन गांव में महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने अचानक आंगनबाड़ी केंद्र का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान मिली अनियमितताओं पर मंत्री ने नाराजगी जताई और जिम्मेदार अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। मंत्री को केंद्र में बच्चों की कम उपस्थिति, भोजन रोस्टर का पालन न होना और व्यवस्थाओं में लापरवाही दिखाई दी। इस पर उन्होंने व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान आंगनबाडी केन्द्र दरगहन क्रमांक 01 में 03 से 06 वर्ष आयु के दर्ज कुल 16 बच्चों के विरूद्ध केवल 02 बच्चे उपस्थित मिले। लेकिन कार्यकर्ता ने पोषण ट्रैकर एप्प में सभी 16 बच्चों को उपस्थित दर्शाते हुए उन्हें गर्म भोजन का वितरण किया जाना पोषण ट्रैकर एप्प में अंकित किया जाना पाया गया। साथ ही आंगनबाड़ी केन्द्र में साफ-सफाई, रेडी-टू-ईट फूड का रख-रखाव, बच्चों के बैठने की व्यवस्था अत्यंत असंतोषप्रद पायी गई।