जिला स्तरीय डॉ. अम्बेडकर जयंती 27 अप्रैल को ग्राम फरदफोड़ में, तथागत गौतम बुद्ध की प्रतिमा का होगा अनावरण

जिला स्तरीय डॉ. अम्बेडकर जयंती 27 अप्रैल को ग्राम फरदफोड़ में, तथागत गौतम बुद्ध की प्रतिमा का होगा अनावरण

देवरी बंगला (अमर छत्तीसगढ़) 26 अप्रैल। तथागत गौतम बुद्ध की मूर्ति स्थापना एवं जिला स्तरीय डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की 134वीं जयंती समारोह रविवार 27 अप्रैल को दोपहर 12 बजे डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम फरदफोड़ में आयोजित किया जाएगा।

नवनिर्मित बुद्ध विहार में भंते धम्मतप (राजनांदगांव), भंते ज्ञानबोधि जी जगदलपुर के द्वारा बुुद्ध वंदना की जाएगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक गुण्डरेदही कुंवर सिंह निषाद, अध्यक्षता भारतीय बौद्ध महासभा जिला इकाई बालोद के अध्यक्ष दिलीप मेश्राम करेंगे।

विशिष्ट अतिथि के रूप में अपर कलेक्टर जिला नारायणपुर श्री विरेन्द्र बहादुर पंचभाई, भारतीय बौद्ध महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री हेमंत काण्डे, सेवानिवृत्त उपायुक्त आदिम जाति विकास श्री डी.पी. लोन्हारे, परिक्षेत्र अध्यक्ष देवरीबंगला श्री देवेन्द्र मेश्राम होंगे।

विशेष अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य गुलशन चंद्राकर, जनपद पंचायत अध्यक्ष डौण्डीलोहारा श्रीमती क्रांति सोनबरसा, जनपद सदस्य टीकम निषाद, सरपंच ग्राम पंचायत फरदफोड़ श्रीमती नीलिमा ठाकुर, पूर्व विधायक जनक लाल ठाकुर, भारतीय जीवन बीमा निगम के विकास अधिकारी राजेश गनवीर, प्रदेश अध्यक्ष महिला सशक्तिकरण श्रीमती प्रज्ञा काण्डे उपस्थित रहेंगे। भारतीय बौद्ध महासभा जिला बालोद द्वारा इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है।

Chhattisgarh