पहलगाम जघन्य हत्याकांड के विरोध में मौन श्रद्धांजलि रैली उदयाचल प्रांगण से आज शाम 6 बजे

पहलगाम जघन्य हत्याकांड के विरोध में मौन श्रद्धांजलि रैली उदयाचल प्रांगण से आज शाम 6 बजे

राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ़) 27 अप्रैल। पहलगाम जघन्य हत्याकांड के विरोध में उदयाचल द्वारा मौन श्रद्धांजलि रैली उदयाचल प्रांगण से शाम 6 बजे निकलेगी। जिसमें चेम्बर ऑफ कार्मस, नगर की सभी सामाजिक संघ, समस्त समाजसेवी संस्थाएँ, प्रेस क्लब और नागरिकगण का पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया शाम 6 बजे से व्यापारियो से अपने व्यापार को बंद करके रैली में शामिल होने के लिए अपील की गई है।

उदयाचल परिवार के संरक्षक पद्मश्री डॉ. पुखराज बाफना ने कहा कि आतंकवाद का यह घिनौना कृत्य मानवता शांति और देश की एकता को झकझोरने वाला है। हर भारतवासी इस घिनौने कृत्य से आकोशित है, तथा जिन सैलानियों, माताओं, बहनों और बच्चों का धर्म पूछकर उनके सामने उनके परिवारजनों के निर्मम हत्या कर दी गई यह घटना पूरी मानवता को शर्मसार करने वाली है।

इसी जघन्य हत्याकांड के कारण उदयाचल ने आयोजित की “एक राष्ट्र. एक चुनाव” का कार्यकम जो कि ऑडिटोरियम में 26 अप्रैल को था उसे स्थगित कर दिया गया।

संस्था के अध्यक्ष राजेन्द्र बाफना ने बताया कि इस घटना के विरोध में संस्कारधानी राजनांदगाँव में एक आकोश रैली दिवंगतों के मौन श्रद्धांजलि के रूप में दिनॉक 27 अप्रैल दिन रविवार को संध्या 6 बजे उदयाचल परिवार के आवाहन पर निकाली जायेगी जिसमे समस्त नगरवासियों, जन प्रतिनिधियो एवं संथाओं को सहभागी होने की अपील की।

रेली मार्ग- यह रैली उदयाचल से निकलकर गंजलाईन, भारतमाता चौक, कामठी लाईन, शनिमंदिर गली से गुड़ाखु लाईन से आजाद चौक, सिनेमा लाईन, मानव मंदिर चौक होते हुये जयस्तंभ चौक पर जाकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धाजंलि अर्पित करेगी।

Chhattisgarh