रायपुर(अमर छत्तीसगढ़) 26 अप्रैल l दिल्ली में आयोजित 22 अप्रैल से 3 मई 2025, 23rd आल इंडिया कुमार सुरेंद्र सिंह नेशनल शूटिंग चैंपियन में रायपुर की प्रांजु सोमानी ने 10 मीटर एयर रायकल शूटिंग में सब यूथ केटेगरी में 628.1 का स्कोर कर छत्तीसगढ़ को नेशनल में पहला ब्रांज मैडल दिलाया है l

जिसमे देशभर के सभी राष्ट्रीय स्तर के शूटरों ने भाग लिया था, आप को बता दें प्रांजु सोमानी राजधानी रायपुर के नेताजी सुभाष स्टेडियम स्थित टॉपगन शूटिंग में प्रैक्टिस करती है. वह अपनी जीत का श्रेय अपने अकादमी व माता पिता को दिया।