दुर्ग (अमर छत्तीसगढ़) 27 अप्रैल। “सशक्त बनो, सुरक्षित रहो!” अब डर नहीं, आत्मविश्वास के साथ हर चुनौती का सामना कीजिए! इस 5 दिवसीय विशेष कोर्स में सीखिए मार्शल आर्ट्स तकनीकों के माध्यम से आत्मरक्षा की प्रभावशाली विधियाँ।
आयोजकों ने बताया कि कोर्स की प्रमुख विशेषताएँ: वास्तविक जीवन की परिस्थितियों में रक्षा करने की कला, आत्मविश्वास, जागरूकता और प्रतिक्रिया क्षमता में वृद्धि, फिटनेस, अनुशासन और मानसिक मजबूती, बालक, किशोर और महिलाओं के लिए विशेष तकनीक का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

उम्र सभी आयु के लिए, तारीखें 29 अप्रैल से से शुरू 3 मई, 2025 समय शाम 6 बजे, स्थान: अकैडमी 360°, दुर्ग में होगा। पंजीयन के लिए संपर्क करें: 9425233088
“सुरक्षा किसी से माँगने की नहीं, सीखने की चीज़ है!” अपने भीतर की ताकत को पहचानो और बनो अपने आप का रक्षा कवच।