पहलगाम आतंकी हमला : रवि भवन व्यापारी संघ ने किया सांकेतिक बंद का आवाह्न, मृतकों को दी जाएगी श्रद्धांजलि

पहलगाम आतंकी हमला : रवि भवन व्यापारी संघ ने किया सांकेतिक बंद का आवाह्न, मृतकों को दी जाएगी श्रद्धांजलि

रायपुर(अमर छत्तीसगढ़) 27 अप्रैल। पहलगाम में देश के निर्दोष सैलानियों पर आतंकवादियों द्वारा किया गया यह कायराना, बर्बर और अमानवीय हमला पूरे राष्ट्र की आत्मा को झकझोर देने वाला है। इन कायर आतंकियों ने निर्दोष लोगों के खून से धरती को लाल किया है। इस वीभत्स हमले में हमारे अपने रायपुर के युवा व्यापारी दिनेश मिरानिया (अग्रवाल) सहित 25 से अधिक लोगों ने अपनी जान गंवाई।

रवि भवन व्यापारी संघ इस जघन्य आतंकी हमले की कठोर निंदा करता है। मृतक दिनेश मिरानिया सहित सभी मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिवार को इस असीम दुःख को सहने की शक्ति दें।

कोर कमेटी के फैसले के अनुसार, सभी व्यापारी सोमवार, 28 अप्रैल को दोपहर 1 बजे तक संपूर्ण सांकेतिक बंद का पालन करें और इस आतंकवादी कृत्य के प्रति अपना आक्रोश व्यक्त करें। इसके साथ ही व्यापारी संघ भारत सरकार से मांग करता है कि, इन कायर और पाशविक आतंकवादियों को उनके नृशंस कृत्य का मुँहतोड़ जवाब दें।

उन्हें धरती के किसी भी कोने से खोजकर नेस्तनाबूद किया जाए, ताकि हमारे देश के निर्दोष नागरिकों की हत्या करने की हिम्मत कोई न कर सके। अब वक्त आ गया है कि आतंकवाद के खिलाफ आर-पार की निर्णायक लड़ाई लड़ी जाए और इन दरिंदों को उनके अंजाम तक पहुँचाया जाए।

व्यापारी संघ ने कहा कि, एकजुट होकर, सांकेतिक बंद को सफल बनाएं- यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। वहीं दोपहर 1 बजे ऑडिटोरियम में मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित कर बाजार खोले जाएंगे।

Chhattisgarh