मनोहर गौशाला में फैमेली इवेंट, मवेशियों के लिए अनाज-सब्जियों का वितरण

मनोहर गौशाला में फैमेली इवेंट, मवेशियों के लिए अनाज-सब्जियों का वितरण


खैरागढ़(अमर छत्तीसगढ) 27 अप्रैल। जेसीआई रायपुर कैपिटल जोन-9 द्वारा रविवार को मनोहर गौशाला खैरागढ़ में फैमेली इवेंट किया गया। टैगोरनगर स्थित एमएलए रेस्ट हाउस से सभी सदस्य मनोहर गौशाला के लिए रवाना हुए।

यहां दिनभर समय बिताने के बाद गौवंशों के लिए करीब 11 सौ किलो अनाज, सब्जियां, फल, ड्राईफूट्स, गुड़ का ​वितरण किया। साथ ही सदस्यों ने अपने हाथों से गौवंशों को इसे खिलाया।

मनोहर गौशाला के ट्रस्टी डॉ. अखिल जैन (पदम डाकलिया) ने बताया कि गौशाला में मौजूद सौम्या कामधेनु गौ माता के दर्शन कर सभी ने परिवारिक कार्यक्रम आयोजित किया। गौशाला में दर्शन के बाद यहां बने जंगल में पिकनिक मनाया गया। साथ ही गौवंशों के साथ समय बिताया गया। दिनभर समय बिताने के बाद शाम को सभी वापस लौटे। यह आयोजन पूरी तरह से सफल रहा।

Chhattisgarh