रायपुर(अमर छत्तीसगढ) 27 अप्रैल। कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के द्वारा अवैध रूप से टूल्लू पम्प लगाकर नल जल योजनाओं में पानी खिचने वाले लोगो के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश दिये गये है।
उक्त निर्देश के परिपालन में आज दिनांक 27/04/2025 को विकासखण्ड अभनपुर के ग्राम अमनेर में जल जीवन मिशन अंतर्गत क्रियाशील नल जल योजना से अवैध टूल्लू पम्प लगाकर पानी खिचने वालो के विरूद्ध कार्यवाही कि गयी एवं तीन टूल्लू पम्प निकालकर जब्त किये गये है।

अवैध टूल्लू पम्प लगाये जाने वालो को भविष्य में इस तरह कि कार्यवाही पुनः नही किये जाने के निर्देश दिये गये इस कार्यवाही के दौरान विक्रांत राठौर नायब तहसीलदार अभनपुर, विभागीय उपअभियंता तथा ग्राम के सरपंच उपस्थित रहे। इस तरह की छापामार कार्यवाही जिलें में लगातार जारी रहेगी।