राजनंदगांव(अमर छत्तीसगढ) 27 अप्रैल। सिंधी समाज में आज हेमूकालानी की प्रतिमा के समक्ष दीपक जलाकर पहलगाम में बेकसूर सेनानियों के मारे जाने पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर वरिष्ठ सलाहकार आवतराम तेजवानी, अध्यक्ष मन्नूमल मोटलानी, ब्रह्मानंद बजाज,महासचिव अमर लालवानी ने भी पहलगाम में पर्यटकों पर धर्म के नाम पर गोली चलाने एवं निर्देशों की हत्या की कड़ी निंदा करते हुए मृतात्माओ को श्रद्धांजलि अर्पित की गई, इस अवसर पर 1 मिनट का मौन भी रखा गया।

कार्यक्रम का सफल संचालन अर्जुनदास गंगवानी एवं आभार प्रदर्शन पार्षद राजा माखीजा ने किया।