दीदी ई रिक्शा सहायता योजना, 9 हितग्राहियों को ई रिक्शा का वितरण

दीदी ई रिक्शा सहायता योजना, 9 हितग्राहियों को ई रिक्शा का वितरण


राजनंदगांव(अमर छत्तीसगढ ) 27 अप्रैल। श्रम विभाग की महिती योजना छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सनिर्माण कर्मकार मंडल द्वारा महिला श्रमिकों को स्वालंबी बनाने हेतु ई-रिक्शा में ₹1 लाख रुपए का अनुदान दिया जाता है।

इस योजना के तहत शहर के नौ हितग्राहियों को आज विधानसभा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने स्पीकर हाउस में ई-रिक्शा का वितरण किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष योगेश दत्त मिश्रा एवं जिला भाजपा अध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत उपस्थित थे। 

श्रम अधिकारी संजय सिंह ने बताया कि श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष योगेश दत्त मिश्रा के विशेष प्रयासों के कारण ही इस योजना में तेजी आई है, और अब श्रमिक इस योजना का लगातार लाभ ले रहे है । उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह एवं बोर्ड के अध्यक्ष राम प्रसाद सिंह जी को विशेष रूप से साधुवाद दिया है।

Chhattisgarh