अपोलो हॉस्पिटल्स बिलासपुर एवम् महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन कोरबा के संयुक्त तत्वाधान में विशाल स्वास्थ जागरूकता एवम् हैल्थ चैकअप कैंप

अपोलो हॉस्पिटल्स बिलासपुर एवम् महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन कोरबा के संयुक्त तत्वाधान में विशाल स्वास्थ जागरूकता एवम् हैल्थ चैकअप कैंप

कोरबा (अमर छत्तीसगढ़) 29 अप्रैल।

अपोलो हॉस्पिटल्स बिलासपुर एवम् महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन कोरबा के संयुक्त तत्वाधान में विशाल स्वास्थ जागरूकता एवम् हैल्थ चैकअप कैंप का आयोजन किया गया है।

कार्यक्रम: “विशाल स्वास्थ जागरूकता एवम् हैल्थ चैकअप कैंप”
दिनांक: 01/05/2025, गुरुवार
समय: सुबह 11:00 बजे से दोपहर 03:00 बजे तक
स्थान: जैन भवन, पुराना बस स्टेंड कोरबा, छ. ग.

शिविर में उपलब्ध अपोलो के ख्यातिप्राप्त विशेषज्ञ:
डॉ. आशीष जयसवाल, वरिष्ठ स्पाइन एवम् आर्थो सर्जन
डॉ. निखिल सिंघानिया, हृदय रोग विशेषज्ञ
डॉ. सोफिया सुल्ताना,वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ: (परामर्श एवम् जागरूकता कार्यक्रम)
डॉ आकाश गर्ग उदर (पेट) रोग विशेषज्ञ
डॉ विनय कुमार, किडनी (गुर्दा) रोग विशेषज्ञ
डॉ. मंदार गोकाते, जनरल फिजिशियन
डॉ. संकेत ठाकरे, स्पाइन सर्जरी एवम् हड्डी रोग विभाग
डॉ. विक्रम साहू (विभागाध्यक्ष एवं ज्वाइंट रिहैबिलिटेशन एक्सपर्ट)
निशुल्क जांच:
ब्लड शुगर ब्लड प्रेशर जनरल वाइटल्स

टाइटन आई प्लस द्वारा निशुल्क आंखो की जांच

विशेष कैंसर जागरूकता कार्यक्रम एवम् स्व स्तन परीक्षण नोटबुक का विमोचन:
स्पीकर: डॉ. सोफिया सुल्ताना वरिष्ठ स्त्रीरोग विशेषज्ञ अपोलो हॉस्पिटल्स बिलासपुर

Chhattisgarh