रायपुर(अमर छत्तीसगढ़) 30 अप्रैल। छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कांग्रेस नेताओं के शांतिवार्ता के समर्थन को लेकर निशाना साधा है। मंत्री केदार कश्यप ने कहा-नक्सलियों को लेकर कांग्रेस का दोहरा मापदंड है। झीरम कांड की कांग्रेस निंदा करती है। दूसरी तरफ कांग्रेस नक्सलवाद के सपोर्ट में खड़ी दिखाई देती है। यह बेहद दुर्भाग्यजनक है। कांग्रेस फोर्स के एक्शन पर सवाल खड़े कर हतोत्साहित न करें।