अवैध शराब बिक्री पर भड़के ग्रामीण : ग्रामीणों ने पुलिस की मिली भगत का लगाया आरोप, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

अवैध शराब बिक्री पर भड़के ग्रामीण : ग्रामीणों ने पुलिस की मिली भगत का लगाया आरोप, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

मोहला मानपुर(अमर छत्तीसगढ) 30 अप्रैल। छत्तीसगढ़ के अंबागढ़ चौकी जिले के चिल्हाटी गांव में हो रहे अवैध शराब बिक्री के खिलाफ ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। बड़ी संख्या में महिला, पुरुष, युवा चिल्हाटी थाना पहुंचकर अवैध शराब बिक्री के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करतें हुए इस अवैध कारोबार को रोकने क् लिए पुलिस को ज्ञापन सौंप रहे है,इन सब के बीच आम आदिवासी ग्रामीणों के बीच चिल्हाटी पुलिस का मखौल उड़ाया जा रहा है कि गांव मे पुलिस थाना और चंद कदमों के भीतर बेताहसा शराब का अवैध कारोबार फल-फूल रहा है।

उल्लेखनीय है कि मंगलवार दोपहर को चिल्हाटी गांव में लम्बे समय से बिक रहें अवैध शराब के खिलाफ ग्रामीण लामबंद होते हुए दोपहर को अचानक 150 से 200 कि संख्या में महिला पुरुष युवा थाने में धावा बोल दिये । चिल्हाटी के ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव में अवैध शराब की खुलेआम बिक्री से गांव का माहौल दिन-ब-दिन खराब होते जा रहा है। विशेष कर स्कूल परिसरों के आसपास शराब की बिक्री होने से बच्चों और छात्रों पर बुरा असर पड़ रहा है। युवा वर्ग नशे की लत में है ,परिवारों में शराब खोरी से कलह मच रहा है।

ग्रामीणों ने थाना में तैनात पुलिस को चेतावनी दी है कि यदि जल्द से जल्द इस पर रोक नहीं लगाई गई, तो वे जिला कलेक्टर के पास जाकर धरना प्रदर्शन करेंगे। इस विरोध प्रदर्शन में गांव की महिलाएं, बुजुर्ग, युवावर्ग के साथ-साथ जनप्रतिनिधि भी शामिल रहे। ग्रामीणों ने बताया कि वे कई बार इस विषय पर प्रशासन से शिकायत कर चुके हैं। लेकिन कुछ समय के लिए अंकुश लगती है, फिर चिल्हाटी पुलिस और आबकारी विभाग के संरक्षण में शराब का अवैध कारोबार फिर सुचारू रूप से शुरू हो जाता है। इससे नाराज होकर अब उन्होंने सीधा पुलिस थाना पहुंचकर आवाज उठाई है। गांव के उपसरपंच और ग्रामीणों ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि ग्रामीणों की सहनशक्ति अब जवाब दे रही है। बच्चों की सुरक्षा और गांव की शांति बनाए रखने के लिए अवैध शराब पर रोक लगाना अत्यंत जरूरी है। उन्होंने बताया कि गांव के लोगों में इस मुद्दे को लेकर भारी आक्रोश है और यदि स्थिति नहीं सुधरी तो वे सड़क पर आंदोलन करने को मजबूर होंगे और इसे जन आंदोलन का रूप देंगे।

अवैध शराब बिक्री के खिलाफ थाने पहुंचे ग्रामीणों को चिल्हाटी पुलिस ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। थाना मुख्यालय होने के बावजूद अवैध कारोबार चिल्हाटी ग्राम पंचायत में बड़े आराम से फल-फूल रहा है शान्तिमय चिल्हाटी अब अराजकता का गढ़ बनते जा रहा है । जिसमें आबकारी विभाग और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि अंबागढ़ चौकी मुख्यालय से 17 किलोमीटर दूर महाराष्ट्र बॉर्डर से सटे चिल्हाटी ग्राम पंचायत और आसपास के गांवों में अवैध शराब का कारोबार पुलिस और आबकारी विभाग के अफसरों के सांठगांठ मे बड़े पैमाने पर चल रहा हैं। गांवों मे देशी,अंग्रेजी मदिरा के साथ-साथ महाराष्ट्र निर्मित संत्री शराब कोचियों के माध्यम से डेढ़ गुना रेट में हमेशा शराब उपलब्ध रहता है।

Chhattisgarh