डौण्डी(अमर छत्तीसगढ़) ब्लॉक मुख्यालय में स्थित शासकीय आयुर्वेद औषधालय में ताला लगा होने से ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। प्रतिदिन यहां इलाज कराने पहुंचने वाले ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व के डॉक्टर के सेवा समाप्ति होने के बाद से आयुर्वेद औषधालय का ताला नहीं खुला। इससे उन्हें मजबूरन निजी क्लीनिक या फिर झोलाछाप से इलाज कराना पड़ता है। सबसे अधिक परेशानी महिलाओं को होती है।
ग्रामीणों व नगर वासियो ने बताया कि आयुर्वेदक केंद्र बंद होने से महिलाओं का इलाज नहीं हो पा रहा है। । आज इलाज करने पहुँचे पूनम कोठारी
अशोक भारद्वाज, चिमन जायसवाल,बाबू लाल आल्ह्हा,अनूप कुमार नरेटी बेलरगोंदी
ने बताया कि लोग इलाज के लिए उप-स्वास्थ्य केंद्र पहुंचते हैं लेकिन ताला नहीं खुलने से उन्हें बिना इलाज कराए ही लौटना पड़ता है। सबसे अधिक परेशानी महिलाओं को होती है।