अंबिकापुर : बकरियों की लालच में ग्रामीण की निर्मम हत्या, चार बकरियां चोरी कर फरार हुए हत्यारे…

अंबिकापुर : बकरियों की लालच में ग्रामीण की निर्मम हत्या, चार बकरियां चोरी कर फरार हुए हत्यारे…

सरगुजा(अमर छत्तीसगढ़) 9 मई। जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। ग्राम सरगा टोंगरीपारा में बकरी चोरी की नीयत से घर में घुसे अज्ञात हमलावरों ने 45 वर्षीय ग्रामीण रैदु नागवंशी की धारदार हथियार से नृशंस हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी चार बकरियां चुराकर मौके से फरार हो गए।

ग्राम गेरसा निवासी रैदु नागवंशी अपने घर में 45 से अधिक बकरा-बकरियां पालता था। बीती रात कुछ अज्ञात लोग चोरी के इरादे से उसके घर में दाखिल हुए। रैदु ने जब विरोध किया, तो आरोपियों ने उसे बेरहमी से काट डाला। खून से लथपथ उसका शव घर में पड़ा मिला, जबकि चार बकरियां गायब थीं।

सुबह गांव में मचा कोहराम, भय और आक्रोश का माहौल : सुबह जब ग्रामीणों ने शव देखा, तो पूरे गांव में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना तत्काल सीतापुर पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू की। प्राथमिक जांच में यह स्पष्ट हो गया है कि हत्या पूरी तरह सुनियोजित थी और इसका मकसद बकरी चोरी करना था।

जांच में जुटी पुलिस, हत्यारे अब भी फरार : पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध हत्या और चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। पूरे क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है, जिससे ग्रामीणों में नाराजगी और असुरक्षा का माहौल गहराता जा रहा है।

प्रशासन पर उठे सवाल, ग्रामीण बोले – “बकरियों के लिए किसी की जान लेना, यह कैसी व्यवस्था?” : इस निर्मम हत्या ने न सिर्फ इंसानियत को शर्मसार किया है, बल्कि पुलिस-प्रशासन की लापरवाही को भी उजागर कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि पुलिस की गश्त सक्रिय होती, तो ऐसी घटना रोकी जा सकती थी। अब गांवों में लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

यह हत्या नहीं, सिस्टम के मुंह पर तमाचा है, जब इंसान की जान की कीमत चार बकरियों से भी कम हो जाए, तो समझिए जंगलराज लौट आया है।

Chhattisgarh