रायपुर(अमर छत्तीसगढ़) 14 मई। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की रायपुर शाखा द्वारा अपने सम्मानित सदस्यों एवं उनके परिवारजनों के लिए नियोजित बाकू (अज़रबैजान) की विदेश यात्रा को राष्ट्रहित में रद्द कर दिया गया है।
यह निर्णय ICAI रायपुर शाखा के अध्यक्ष सीए विकास गोलछा के नेतृत्व में लिया गया, जिन्होंने राष्ट्रीय भावना को सर्वोपरि मानते हुए इस पर दृढ़ रुख अपनाया। उनके साथ प्रबंध समिति के सदस्यों – सीए रश्मि वर्मा, सीए रवि जैन, सीए संस्कार अग्रवाल, सीए ऋषिकेश यादव, सीए शीतल कला एवं सीए आयुषी गर्ग – ने भी इस निर्णय का पूर्ण समर्थन किया।
शाखा का स्पष्ट मत है कि आतंकवाद और पर्यटन साथ नहीं चल सकते और राष्ट्रीय भावना को आघात पहुँचाने वाले किसी भी देश से दूरी बनाना आवश्यक है।
आईसीएआई रायपुर शाखा का यह निर्णय एक मजबूत संदेश देता है कि हमारे लिए देश सर्वोपरि है। पर्यटन बाद में भी हो सकता है, लेकिन देश के स्वाभिमान और संप्रभुता पर कोई समझौता नहीं किया जा सकता।
शाखा ने सभी सदस्यों से भी अपील की है कि वे व्यक्तिगत स्तर पर भी बाकू एवं तुर्की जैसे देशों की यात्रा से परहेज करें, ताकि एकजुटता और राष्ट्रीय भावना को और सशक्त किया जा सके।
मीडिया प्रतिनिधियों से आग्रह है कि इस निर्णय को अधिक से अधिक जनमानस तक पहुँचाने में सहयोग करें।