मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सुशासन तिहार 2025 के संबंध में ली पत्रकार-वार्ता

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सुशासन तिहार 2025 के संबंध में ली पत्रकार-वार्ता

राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ़) 16 मई 2025। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने राजनांदगांव प्रवास के दौरान जिला पंचायत सभाकक्ष में सुशासन तिहार 2025 के संबंध में पत्रकार-वार्ता ली। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, सांसद संतोष पाण्डेय, महापौर मधुसूदन यादव विशेष रूप से उपस्थित थे। 
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि सुशासन तिहार में हम लगातार दूरस्थ और अंदरूनी क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। आज सबसे पहले मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के मानपुर ब्लाक के सीतागांव में आयोजित समाधान शिविर में शामिल हुआ। इसके बाद खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई जिले के झुरानदी गांव में आकस्मिक रूप से पहुंचकर चौपाल में ग्रामीणों से चर्चा की। इन दोनों ही गांवों में ग्रामीणों से योजनाओं पर फीडबैक लिया। छुईखदान के गभरा गांव में निर्माणाधीन सिद्धबाबा जलाशय परियोजना का निरीक्षण भी किया। आज सीतागांव में स्थित आईटीबीपी के कैम्प में पहुंकर जवानों से मुलाकात की और उनका हौसला बढ़ाया। उनके साथ भोजन किया। सीतागांव के समाधान शिविर और झुरानदी गांव की चौपाल में पीएम आवास योजना के हितग्राहियों से चर्चा की। पक्का आवास मिलने पर ये हितग्राही काफी खुश हैं। एक हितग्राही ने बताया कि उनके घर में शौचालय बनाया गया है। एक हितग्राही ने बताया कि उन्हें जॉब कार्ड मिल गया है। हितग्राहियों के राशन कार्ड भी बने हैं। महतारी वंदन योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना सहित योजनाओं का लाभ भी हितग्राहियों को मिल रहा हैं। किसानों ने बताया कि उन्हें धान का प्रति क्विंटल 3100 रूपए मिल रहा है। झुरानदी ग्राम पंचायत के सरपंच ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 54 आवासों का लक्ष्य मिला है। आवास सर्वे की भी ग्रामीणों से जानकारी ली। यह देख कर खुशी हुई कि हमारी योजनाएं जरूरतमंद लोगों तक पहुंच रही हैं। अधिकारी-कर्मचारियों का काम संतोषजनक है। सीतागांव के समाधान शिविर में ग्रामीणों के आग्रह पर मैने विकास कार्यों से संबंधित घोषणाएं भी की। सीतागांव उप-स्वास्थ्य केंद्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में उन्नयन और सीतापुर हाई स्कूल के हायर सेकेंडरी स्कूल में उन्नयन की घोषणा की। अंबागढ़ चौकी में 132 केवी विद्युत सब-स्टेशन की स्थापना तथा मोहला में बस स्टैण्ड और छात्रावास निर्माण की घोषणा की। झुरानदी गांव में हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल भवन निर्माण, ग्राम में सीसी सड़क निर्माण के लिए 20 लाख रूपए की घोषणा की। दो उच्च स्तरीय पुल निर्माण की घोषणा की। गंडई से कृत बाधा पहुंच मार्ग पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण के लिए 2 करोड़ 54 लाख रूपए और गंडई करानाला पहुंचमार्ग पर लिमो पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण के लिए 2 करोड़ 52 लाख रूपए की घोषणा की। ग्रामीणों की मांग पर ग्राम पंचायत भोरमपुर में नए पंचायत भवन निर्माण की घोषणा की। जब प्रशासनिक प्रणाली बेहतर तरीके से काम करती है, तो लोगों का भरोसा जागता है। यह भरोसा तब बढ़ता है जब समस्याओं का त्वरित समाधान होता है। सुशासन तिहार के आयोजन का मकसद ही यही है कि मंत्रालय में हम जो योजनाएं बना रहे हैं, उसका लाभ हमारे मोहला मानपुर के औंधी में रह रहे ग्रामीण अथवा मलैदा में रह रहे ग्रामीण तक पहुंच रहा है या नहीं। इस तरह की कार्यप्रणाली से प्रशासनिक कसावट आती है। दिन भर की गतिविधियों से हमें जिले में चल रहे काम की समझ आ जाती है और इससे अधिकारियों की समीक्षा बैठक में सहूलियत होती है। जहां दिक्कतें हैं, उसे ठीक करने के निर्देश दे रहे हैं। जहां चीजें और बेहतर की जा सकती हैं वहां मार्गदर्शन दिया जा रहा है। अधिकारी अच्छा काम कर रहे हैं। लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभमिल रहा है। मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता इस बात में होती है कि कोई भी पात्र हितग्राही योजना का लाभ उठाने से न छूट जाए। आज मैंने खैरागढ़ और मोहला-मानपुर के गांवों का दौरा किया। मैंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सुशासन तिहार की तरह लगातार जनसमस्या निवारण शिविरों का आयोजन करते रहें।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा कि राजनांदगांव जिले में विकास की बड़ी संभावना है। यहां औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए हम काम करेंगे। मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी और खैरागढ़ नये जिले बने हैं। यहां जिले के अनुरूप अधोसंरचना और सुविधाएं विकसित करने के लिए हम तेजी से काम कर रहे हैं। मैंने इन तीनों ही जिलों में चल रही अधोसंरचना निर्माण की गतिविधियों की भी समीक्षा की। इसे समय पर पूरा करने के निर्देश दिये। हमने निर्माण कार्यों की समीक्षा की है और अधिकारियों से कहा है कि बरसात के पूर्व जितनी जल्दी काम हो सके, पूरा कर लें। पेयजल-बिजली जैसी स्थिति के बारे में समीक्षा की। जहां भी शिकायतें आती हैं। इसका तुरंत समाधान करने के लिए हमने निर्देशित किया है। हमने अधिकारियों को स्पष्ट कहा है कि बुनियादी सुविधाओं की स्थिति में लापरवाही किसी तरह से भी बर्दाश्त नहीं की जा सकती। हमारी सरकार का फोकस शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए है। हम अस्पतालों को अपग्रेड कर रहे हैं। स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की नियुक्ति के लिए विशेष प्रयास हम कर रहे हैं। आज हमने समीक्षा बैठक भी ली है। विभागों में बढिय़ा काम हुआ है। मैंने इनके प्रदर्शन की तारीफ की है। कहीं कहीं लक्ष्यों के अनुरूप काम नहीं हो पाया है। इसे ठीक करने के लिए निर्देश भी दिये गये हैं। उन्होंने यह भी कहा कि 17 मई 2025 को प्रदेश के प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकाय क्षेत्रों में तिरंगा यात्रा राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नागरिक के बैनर तले आयोजित की जाएगी। इन आयोजनों में स्वयं मुख्यमंत्री, मंत्री, सांसद, विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, प्रमुख सचिव श्री सुबोध सिंह, कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे, पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह, अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, अपर कलेक्टर श्री प्रेम प्रकाश शर्मा, नगर निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा, एसडीएम राजनांदगांव श्री खेमलाल वर्मा सहित अन्य अधिकारी, प्रेस व मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Chhattisgarh