बरडिया परिवार का ऐतिहासिक मिलन समारोह सम्पन्न… पहली बार तीसरी और चौथी पीढ़ी के सदस्य भी सपरिवार शामिल

बरडिया परिवार का ऐतिहासिक मिलन समारोह सम्पन्न… पहली बार तीसरी और चौथी पीढ़ी के सदस्य भी सपरिवार शामिल

रायपुर (अमर छत्तीसगढ़) 20 मई। बरडिया परिवार का भव्य पारिवारिक मिलन समारोह अत्यंत सौहार्द, आत्मीयता और गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। यह आयोजन केवल एक पारिवारिक मिलन न होकर, एक पीढ़ियों को जोड़ने वाला, संस्कारों को पुनर्स्थापित करने वाला और पारिवारिक संबंधों को सुदृढ़ करने वाला ऐतिहासिक क्षण बन गया।

इस कार्यक्रम की सबसे उल्लेखनीय बात यह रही कि इसमें पहली बार तीसरी और चौथी पीढ़ी के सदस्य भी सपरिवार आमंत्रित किए गए। युवाओं की उत्साही भागीदारी ने इस आयोजन में नई ऊर्जा, रचनात्मकता और समरसता का संचार किया।

समारोह की भव्यता सुबह से रात्रि तक हर पहलू में झलकती रही। स्वादिष्ट व्यंजनों की उत्कृष्ट व्यवस्था, परस्पर संवाद, पारिवारिक परिचय, भावनात्मक मिलन और पूरे वातावरण में व्याप्त अपनापन—इन सभी ने मिलकर इस दिन को अविस्मरणीय बना दिया।

बरडिया परिवार की विभिन्न शाखाओं — रायपुर, दुर्ग, नागपुर एवं अन्य स्थानों से आए सभी सदस्यों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। हर सदस्य ने इस मिलन को आत्मीयता से अपनाया और इसे मात्र एक आयोजन न मानकर एक उत्सव के रूप में अनुभव किया।

यह मिलन एक संदेश था – कि जब परिवार एक साथ आता है, तो केवल चेहरे नहीं मिलते, बल्कि दिल मिलते हैं, परंपराएं जीवित होती हैं, और भावनाएं अभिव्यक्त होती हैं।

इस सफल आयोजन हेतु सम्पूर्ण बरडिया परिवार ने उपस्थित सभी सदस्यों का हृदय से आभार व्यक्त किया है। यह आयोजन भविष्य के लिए एक प्रेरणा और परिवार की एकता का सशक्त प्रतीक बनकर उभरा है।

Chhattisgarh