महावीर इन्टरकन्टीनेंटल के सदस्य पहुचें संग्रहालय, अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस पर संग्रहालय प्रभारियों का किया गया सम्मान

महावीर इन्टरकन्टीनेंटल के सदस्य पहुचें संग्रहालय, अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस पर संग्रहालय प्रभारियों का किया गया सम्मान

बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ़) 20 मई। आज जब दुनिया अभूतपूर्व गति से बदल रही है- समाजों का विकास हो रहा है, दृष्टिकोण बदल रहे हैं और इतिहास नए रूप में वर्तमान से संवाद कर रहा है – तब बदलाव एक स्वाभाविक और अवश्यंभावी सच्चाई बन चुका है। लेकिन इस चुनौतीपूर्ण समय में जो चीज़ नहीं बदलनी चाहिए, वह है प्रेम एक-दूसरे के लिए प्रेम, और एक-दूसरे के लिए हमारे दिलों में जगह।

वस्तुसंग्रहालय एक सेतु की तरह हैं जो अतीत और वर्तमान को जोड़ते हैं और भविष्य को प्रेरित करते हैं। वे न केवल ज्ञान और संस्कृति के रक्षक हैं, बल्कि नवाचार के केंद्र भी हैं। वास्तव में, वस्तुसंग्रहालय ‘जीवंत स्थल’ हैं, जो पूरी मानवता के लिए मूर्त और अमूर्त विरासत की रक्षा करते हैं। हम सभी का किया गया समर्पण इस विरासत को संरक्षित करने के लिए तथा आने वाले समय को प्रेरणा देने के लिए एक आशा की किरण है।

महावीर इन्टरकन्टीनेंटल सर्विस आर्गेनाईजेशन रायपुर (छ.ग.) के अन्तर्राष्ट्रीय महासचिव लोकेश कावड़िया, प्रदेश अध्यक्ष अशोक जैन, अध्यक्ष रायपुर राजेंद्र बोहरा द्वारा भेजी गई सम्मान पत्र को बिलासपुर अध्यक्ष विमल चोपड़ा, संयोजक सुभाष श्रीश्रीमाल एवं अमित मेहता प्रवीण गोलछा संग्रहालय में उपस्थित संग्रहाध्यक्ष श्रीमती एफ.एस. तिर्की, वरिष्ठ मार्गदर्शक कमलेश कुमार, सुनील गोहात्रे, गजानन प्रसाद यादव, सालिक दास वैष्णव, चंद्रकांत पांडे, श्रीमती रानी यादव, शनि वस्त्रकर, अमित सिंह ठाकुर, दिनेश कुमार धुर्वे को देकर सम्मानित किया गया।

अध्यक्ष विमल चोपड़ा, संयोजक सुभाष श्रीश्रीमाल ने उपस्थित संग्रहालय के रखरखाव की प्रशंसा करते हुवे इस पुनित कार्य के लिए हार्दिक बधाई दी। आपका कार्य हमें यह याद दिलाता हैं, कि वस्तुसंग्रहालय केवल इमारतें नहीं, बल्कि मानवता के पवित्र हृदय एवं आत्मा के घर हैं। आपका कार्य दुनिया को और भी समृद्ध और सुंदर बनाता हैं। आप सभी को सम्मानित करते हुए संस्था ने गौरवान्वित महसूस किया। उन्होंने कहा जैन समाज हमेशा ऐसे धरोहर को बचाने के लिए हमेशा प्रयासरत रहा है और आगे भी आप सबके साथ मिलकर इसे और अच्छे से अच्छा करने के लिए हमेशा आगे रहेगा ।

Chhattisgarh