देश के जाने माने विज्ञानविद, खगोल वैज्ञानिक एवं विज्ञान लेखक पद्म विभूषण डॉ जयंत विष्णु नार्लीकर का आज पुणे में निधन

देश के जाने माने विज्ञानविद, खगोल वैज्ञानिक एवं विज्ञान लेखक पद्म विभूषण डॉ जयंत विष्णु नार्लीकर का आज पुणे में निधन

रायपुर (अमर छत्तीसगढ़) 20 मई। अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के अध्यक्ष डॉ दिनेश मिश्र ने कहा डॉ नार्लीकर ने खगोल भौतिकी, और ब्रह्मांड विज्ञान में उल्लेखनीय योगदान दिया है उनके द्वारा फ्रेड हायल के साथ विकसित किया सिद्धांत हायल के नाम से दुनिया में प्रसिद्ध है. डॉ जयंत नार्लीकर ने देश में वैज्ञानिक चेतना बढ़ाने के लिए अभूतपूर्व कार्य किया. देश में वैज्ञानिक विचारधारा के विकास के लिए उनका कार्य, भाषण उनके लेख,उनकी किताबें जीवन में एक नई दिशा दिखाती हैं ।
अंध विश्वास निर्मूलन की गतिविधियों में डॉ जयंत नार्लीकर सदैव हमारे प्रेरणा स्रोत रहे. हमने उन्हें अपनी अनेक गतिविधियां उनसे साझा की तथा उन्होंने मार्गदर्शन दिया. डॉ नार्लीकर के द्वारा विज्ञान जगत में किए गए कार्य सदा उनकी स्मृति दिलाते रहेंगे।
अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के सभी सदस्यों की ओर से उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि.

Chhattisgarh