नशे पर एक्शन : 30 किलो गांजा के साथ एक आरोपी रंगे हाथों गिरफ्तार

नशे पर एक्शन : 30 किलो गांजा के साथ एक आरोपी रंगे हाथों गिरफ्तार

रायपुर(अमर छत्तीसगढ़) 21 मई। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर रेंज में चलाए जा रहे नशा विरोधी विशेष अभियान के तहत एक बड़ी सफलता पुलिस के हाथ लगी है। थाना खरोरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम छड़िया में एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट एवं थाना खरोरा पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को भारी मात्रा में गांजा के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

आरोपी के कब्जे से 27.894 किलोग्राम गांजा, जिसकी बाजार कीमत लगभग 4,18,410 रुपए आंकी गई है, जब्त किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत दिनांक 20 मई 2025 को मुखबिर से सूचना मिली थी कि, ग्राम छड़िया में एक व्यक्ति गांजा लेकर ग्राहक की तलाश में घूम रहा है।

उक्त सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कीर्तन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम संदीप मित्तल, उप पुलिस अधीक्षक क्राइम संजय सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक विधानसभा वीरेन्द्र चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में संयुक्त टीम का गठन किया गया। टीम ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर संदिग्ध को चिन्हांकित कर पकड़ा।

पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मोहन सिंग कोशले उर्फ राकेश, पिता चौनदास कोशले, उम्र 40 वर्ष, निवासी ग्राम छड़िया, थाना खरोरा, जिला रायपुर बताया। आरोपी के पास मौजूद बोरी की तलाशी लेने पर उसमें भारी मात्रा में गांजा पाया गया।

पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध थाना खरोरा में अपराध क्रमांक 308/25 धारा 20(बी) नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।

इस कार्रवाई में इन अधिकारियों एवं जवानों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है – निरीक्षक दीपक पासवान (थाना प्रभारी खरोरा), प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय (एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट), सउनि गेंदूराम नवरंग, प्र.आर. कृपा सिंधु पटेल, संतोष वर्मा, आरक्षक अमित घृतलहरे, संजय मरकाम, प्रकाश नारायण पात्रे, सउनि. परशु राम साहू एवं आरक्षक सुरेन्द्र सिंह (थाना खरोरा)।

Chhattisgarh