बिलासपुर(अमर छत्तीसगढ़) 21 मई। यातायात पुलिस बिलासपुर के सौजन्य में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगर निगम, परिवहन विभाग के संयुक्त समन्वय द्वारा बस संचालकों के साथ कई चरणों में ली आवश्यक मीटिंग
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के दिशा निर्देश पर आमजन के सरल, सुगम व सुरक्षित आवागमन को दृष्टिगत रखते बड़ी स्लीपर बसों के रूट में की गई आवश्यक परिवर्तन
सभी लंबी दूरी की यात्री स्लीपर बड़ी बसें शहर के आउटर एरिया से होकर ही अन्तर्राज्जीय हाईटेक बस स्टैंड तिफरा तक बस का परिचालन करेंगे

जन सुविधा को देखते हुए कम दूरी एवं छोटी यात्री बसों को शहर होकर गुजरने हेतु बनी आम सहमति।
सरल, सुगम एवं सुरक्षित आवागमन व जाम एवं भीड़ से बचाव हेतु बड़ी स्लीपर यात्री बसों के मार्ग में परिवर्तन का लिया गया निर्णय
सभी बस मालिकों एवं बस संचालकों ने सर्व सम्मति से यातायात पुलिस बिलासपुर के निर्णय की पहल की सराहना।
आमजन के शहर में आवागमन एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी बड़ी स्लीपर यात्रि बसों को शहर के आउटर एरिया से ही संचालन हेतु की गई अनिवार्यता
–
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के दिशा निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रामगोपाल करियारे के मार्गदर्शन में जिले में सरल, सुगम, सुव्यवस्थित एवं सुरक्षित आवागमन हेतु नियमित रूप से सुचारु यातायात व्यवस्था बनाए जाने सघन प्रयास किया जा रहा है साथ ही जिले के समस्त अलग-अलग इकाइयों के साथ यातायात विचार विमर्श करते हुए आम जन के लिए बेहतर यातायात व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने निरंतर सभी स्तर पर कार्य की जा रही है।
जिसमें ट्रैफिक के बेहतर प्रबंधन हेतु इंजीनियरिंग, एजुकेशन और एनफोर्समेंट सहित सभी पहलुओं पर विचार करते हुए बहु आयामी कार्य को करने जिले के यातायात विभाग के समस्त शाखाओं सहित थाना, चौकी भी को निर्देशित किया गया है। साथ ही सड़क सुरक्षा से जुड़े हुए समस्त विभागों के साथ सभी स्तर पर समन्वय स्थापित करते हुए समाधान एवं सुधारात्मक प्रयास निरंतर की जा रही है।
इसी क्रम में जिले के बस संचालकों का लगातार कई चरणों मे आवश्यक बैठक बुलाई गई। उक्त बैठक जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगरनिगम एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों के संयुक्त समन्वय में आयोजित हुई।
बैठक में सम्मिलित बस संचालकों के आम सहमति से शहर में बढ़ते जा रही वाहनों की बेतहासा वृद्धि को ध्यान में रखते हुए वाहनों के सुगम संचालन एवं आम नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नियमित रूप से संचालित बसों के मार्ग में परिवर्तन का निर्णय किया गया है।
शहर में संचालित हो रही लंबी दूरी की बड़ी स्लीपर बसों के शहर के भीड़- भाड़ और अति व्यस्ततम मार्गों से होकर जाने से दुर्घटनाओं की आशंका, जाम और कई प्रकार के यातायात व्यवधान आदि को को दृष्टिगत रखते हुए सरल, सुगम, सुव्यस्थित एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने हेतु उन्हें मुख्य शहर के आउटर एरिया से परिचालन किये जाने का योजना बनाई गई है ताकि यात्री बसों के शहर के मध्य कई जगह सकरी और संकुचित सड़कों पर चलने से आम जनमानस को अपने गंतव्य की ओर के दौरान किसी प्रकार के आवागमन में असुविधा का सामना न करना पड़े और उन्हें सुरक्षित और सुविधाजनक मार्ग व्यवस्था सुनिश्चित हो सके।
विदित हो कि बिलासपुर शहर का लगातार विस्तार हो रहा है इससे शहर के भीतर दुपहिया वाहनों के साथ साथ बड़े , मध्यम और हल्के वाहनों का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है
अधिकांश बड़ी स्लीपर बसें शहर के अत्यंत व्यस्थतम यातायात दबाव वाले स्थानों से होकर गुजरता है अतः यातायात व्यवस्था सुगम व सुचारू बनाए रखने हेतु समस्त बड़ी स्लीपर यात्री बसों का संचालन निम्नानुसार मार्ग से होकर चलाने हेतु सभी बस संचालकों को निर्देशित किया गया है।
लंबी दूरी बड़ी स्लीपर यात्री बसों का नवीन प्रस्तावित रूट
हाईटेक बस स्टैंड से सभी दिशाओं की ओर आने-जाने वाले बसों से शहर में यातायात के दबाव कम करने हेतु निम्नलिखित मार्ग निर्धारित किया गया है:-
01.व्हाया रतनपुर-
रतनपुर होकर कटघोरा अंबिकापुर एवं पेंड्रा गौरेला की ओर आने जाने वाले बस:- हाईटेक बस स्टैंड से गब्बर पेट्रोल पंप’, छतौना मोड, पेन्द्रिडीह से नेशनल हाईवे, सकरी, सेंदरी बाईपास होते हुए रतनपुर रोड रोते हुए आना-जाना कर सकेंगे।
02. व्हाया मस्तूरी:-
मस्तूरी होकर पचपेड़ी जांजगीर शिवरीनारायण की ओर आने जाने वाले बस:- हाईटेक बस स्टैंड से गुंबर पेट्रोल पंप, सिरगिट्टी, महमंद, मस्तूरी होते हुए आना-जाना कर सकेंगे।
03. व्हाया सीपत:-
सीपत एवं सीपत होकर आने जाने वाले बस:- हाईटेक बस स्टैंड से गुंबर पेट्रोल पंप, सिरगिट्टी, महमंद, गुरु नानक चौक, मोपका होते हुए आना-जाना कर सकेंगे।
04. व्हाया सकरी तखतपुर:-
सकरी- तखतपुर होकर कोटा मुंगेली की ओर जाने वाले बस:- हाईटेक बस स्टैंड से गब्बर पेट्रोल पंप, छतौना मोड, पेन्द्रिडीह से नेशनल हाईवे, सकरी बाईपास होते हुए आना-जाना कर सकेंगे।
बैठक के दौरान बस मालिकों एवं संचालकों को कुछ आवश्यक निर्देश भी दिया गया है:-
मालिक अपने बस वहां के प्रपत्र पूर्ण एवं अद्यतन रखेंगे।
चालक एवं परिचालकों का लाइसेंस पूर्ण एवं विधि मान्य हो
चालक परिचालक को वर्दी निर्धारित प्रारूप में दी जावे एवं उनका टोकन लगा हुआ हो
किसी भी बस वाहन में प्रेशर हॉर्न, म्यूजिकल हॉर्न या कर्कश हॉर्न का इस्तेमाल न करें।
बस में क्षमता से अधिक पैसेंजर नहीं बैठाएं और चालक के बाजू में सवारी न बैठाएं
प्रशासन द्वारा चिन्हांकित मार्ग में ही बसों का संचालन करें
अपने-अपने बसों का नियमित मैकेनिक मुलाहिजा करावें
बस संचालन के दौरान सभी सुरक्षा मानकों का अनिवार्य रूप से पालन की जावे एवं बसों में सेफ्टी अलार्म की व्यवस्था सुनिश्चित की जावे
वाहन चालन के दौरान नियमानुसार सभी शर्तों का पालन सुनिश्चित किया जावे
सभी बसों का पर्यावरण (पीयूसी) सर्टिफिकेट पूर्ण हो यह सुनिश्चित की जावे
कोई भी बस नो पार्किंग एवं शहर के चौक चौराहे में 100 मीटर के दायरे में खड़ी ना हो यह ध्यान रखी जावे
सभी स्कूल बसों में सुरक्षा के लिहाज से कैमरा एवं खिड़कियों में जाली लगाया जाना अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जावे।
वाहन चालकों को बस चालान के दौरान किसी भी प्रकार के नशे एवं व्यसन से दूर रहने हेतु हिदायत दिया जाए ताकि नशे के कारण कोई दुर्घटना की स्थिति निर्मित ना हो।
उक्त बैठक मैं जिले के आम जनमानस की सहूलियत को देखते हुए उन्हें सुविधा प्रदान किए जाने हेतु कम दूरी चलने वाले छोटी एवं सामान्य बसों को शहर से होकर गुजरते हेतु सहमति बनी है परंतु शहर के मध्य में निर्धारित जगह पर ही उन्हें बस खड़ी करने की अनुमति होगी है अनाधिकृत जगह पर घर इन छोटी यात्री बसों को खड़ी करने पर यातायात नियमों के उल्लंघन के तहत लाइसेंस निलंबन की कार्यवाही की जाएगी
उक्त बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामगोपाल करियारे, अतिरिक्त कलेक्टर शिव बनर्जी, डिप्टी कमिश्नर नगर निगम सचिन गुप्ता, जिला परिवहन अधिकारी (आर टी ओ) आनंद रूप तिवारी, डी एस पी शिव चरण परिहार जिला एवं यातायात पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी तथा यात्री बसों के संचालक अधिकाधिक संख्या में उपस्थित थे।