रायपुर(अमर छत्तीसगढ) 21 मई। कांग्रेस भवन गाँधी चौक मै देश के भुतपूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न कम्प्यूटर क्रांति के जनक पंचायती राज लागु करने वाले युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्व राजीव गाँधी की 34 वी पुण्यतिथि पर कांग्रेस जनों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद किया और उनके द्वारा किये गए कार्यों का स्मरण किया।
इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे ने आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष करने की शपथ दिलाई। आज का दिन आतंकवाद विरोध दिवस के रूप मै पुरे देश मे मनाया गया। इसके बाद सभी कांग्रेस जन राजीव गाँधी चौक में एकत्रित होकर उनके मूर्ति पर माल्यार्पण एवं फूल चढाकर कर श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे, पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा, पंकज शर्मा, मदन तालेडा, कन्हैया अग्रवाल, मनोज कंन्दोई, श्री कुमार मेनन, महामंत्री श्रीनिवास मुन्ना मिश्रा, प्रवीण चंद्राकर, कमलेश नथवानी, सुन्दर जोगी, गुरविंदर सिँह, संतोष बाघमार, मोहसिन खान आदि कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।