बिलासपुर में लव जिहाद पर बवाल : सिंधी समाज के लोगों ने किया SSP बंगले का घेराव, मुस्लिम युवक पर भगाने का आरोप

बिलासपुर में लव जिहाद पर बवाल : सिंधी समाज के लोगों ने किया SSP बंगले का घेराव, मुस्लिम युवक पर भगाने का आरोप

बिलासपुर(अमर छत्तीसगढ) । छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मुस्लिम युवक पर युवती को भगाने का आरोप लगाते हुए सिंधी समाज के लोगों ने थाने और SSP बंगले का घेराव कर दिया। मंगलवार की देर रात समाज के लोग थाने और SSP बंगले पहुंचे। जहां उन्होंने युवती की तलाश और युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. परिजनों ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में की है। वहीं इस पूरे घटनाक्रम के बाद युवती का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें वह अपनी मर्जी से जाने और मोहम्मद अजहर से कोर्ट मैरिज करने की बात कह रही है।

जारी वीडियो में युवती कह रही है कि उसकी उम्र 25 वर्ष है। उसने मो. अजहर के साथ 9 फरवरी 2025 को कोर्ट मैरिज की है। इसमें किसी की जोर जबरदस्ती नहीं है। वह अपनी मर्जी से उसके साथ गई है। वे दोनों 7 साल से रिलेशनशिप में थे। इसके बाद युवती ने आगे कहा कि मैं जहां हूं सुरक्षित हूं। मेरे हसबैंड, दोस्तों और क्लोज रिलेटिव को धमकी भरे मैसेज कर परेशान किया जा रहा है। मैं पुलिस से सुरक्षा की मांग और सहयोग की अपील करती हूं।

यह है पूरा मामला

दरअसल, बीते रविवार को सिंधी समाज की 26 वर्षीय युवती अपने घर से गायब हो गई। बताया जा रहा है कि जाने से पहले युवती ने परिजनों के नाम एक लेटर भी लिखा है, जिसमें वो खुद से घर छोड़कर जाने की बात लिखी है।

इससे परेशान परिजन ने पतासाजी की, तब उन्हें मालूम हुआ कि युवती को चुचुहियापारा निवासी युवक अपने साथ लेकर गया है। युवती 18 मई से लापता थी। युवती की लोकेशन 3 दिन बाद भी पता नहीं चल पाई है। वीडियो आने के बाद अब परिजन और सिंधी समाज के लोग ब्रेनवॉश करने का आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि मुस्लिम युवक उनकी बेटी का अपहरण कर ले गया है।परिजनों ने लव जिहाद का भी आरोप लगाया है।

परिजनों ने लगाया लव जिहाद का आरोप

वहीं पुलिस की पूछताछ में पता चला कि लड़की बालिग है। तब पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस युवक और युवती की तलाश करने का दावा कर रही है। लव जिहाद का मामला बताकर गुस्साए लोगों ने सिविल लाइन थाना और फिर देर रात SSP बंगले का भी घेराव किया। जिसके बाद परिजन सोमवार को सिविल लाइन थाना पहुंचे।

समाज के लोगों ने किया SSP बंगले का किया घेराव

वहीं देर रात समाज के लोगों ने SSP रजनेश सिंह से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने भरोसा दिलाया कि युवक और युवती की तलाश की जा रही है। वहीं, सीएसपी निमितेश सिंह और सिविल लाइन टीआई एसआर साहू ने भी समाज के लोगों को समझाइश देकर वापस जाने की सलाह दी।

Chhattisgarh